scriptजामुल में काबाड़ी की गोदाम में दबिश, लाखों रुपए की कटी गाडिय़ों के स्क्रैप जब्त, इधर चोरी की प्लेट खरीदने वाला इमरान गिरफ्तार | Jamul police raided the scrap shop | Patrika News
भिलाई

जामुल में काबाड़ी की गोदाम में दबिश, लाखों रुपए की कटी गाडिय़ों के स्क्रैप जब्त, इधर चोरी की प्लेट खरीदने वाला इमरान गिरफ्तार

जामुल पुलिस ने केएल इंजीनियरिंग कंपनी में धावा बोला। जहां अवैध रुप से कटी गाडिय़ों का स्क्रैप अटा पड़ा था। कबाड़ की जब्ती कर आरोपी प्रेम लाल को गिरफ्तार किया।

भिलाईAug 02, 2021 / 12:31 pm

Dakshi Sahu

जामुल में काबाड़ी की गोदाम में दबिश, लाखों रुपए की कटी गाडिय़ों के स्क्रैप जब्त, इधर चोरी की प्लेट खरीदने वाला इजराइल गिरफ्तार

जामुल में काबाड़ी की गोदाम में दबिश, लाखों रुपए की कटी गाडिय़ों के स्क्रैप जब्त, इधर चोरी की प्लेट खरीदने वाला इजराइल गिरफ्तार,जामुल में काबाड़ी की गोदाम में दबिश, लाखों रुपए की कटी गाडिय़ों के स्क्रैप जब्त, इधर चोरी की प्लेट खरीदने वाला इजराइल गिरफ्तार,जामुल में काबाड़ी की गोदाम में दबिश, लाखों रुपए की कटी गाडिय़ों के स्क्रैप जब्त, इधर चोरी की प्लेट खरीदने वाला इजराइल गिरफ्तार

भिलाई. उतई क्षेत्र के गर्व कालेज पुरई में हुई चोरी के मामले में सेंट्रिंग प्लेट खरीदने वाला आरोपी कबाड़ी मोहम्मद इजराइल उर्फ सितारे को उतई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं जामुल पुलिस ने केएल इंजीनियरिंग कंपनी में धावा बोला। जहां अवैध रुप से कटी गाडिय़ों का स्क्रैप अटा पड़ा था। कबाड़ की जब्ती कर आरोपी प्रेम लाल को गिरफ्तार किया। ग्रामीण एएसपी अनंत कुमार साहू ने बताया कि टीआई नवी मोनिका पांडेय ने अपनी टीम के साथ ग्राम सेलूद मानिकचौरी रोड और गर्व इंजीनियरिंग कालेज की प्लेट्स की चोरी करने वाले आरोपी दो महिला और तीन पुरुष को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपियों ने बताया था कि चोरी की प्लेट्स को सुपेला में मोहम्मद इमरान उर्फ सितारे कबाड़ी को बेचा है। टीआई ने टीम के साथ इमरान के ठिकाने पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। (Bhilai police)
केएल इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज में पुलिस ने दी दबिश, ढाई लाख का स्क्रैप जब्त
एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि छावनी सीएसपी विश्वास चंद्राकर नेतृत्व में जामुल टीआई गौरव पांडेय ने पेट्रोलिंग टीम के साथ केएल इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज में दबिश दी। जहां ट्रक, डंफर, गाडिय़ों के कटे हुए पाटर््स मिले। गैस कटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, कार पाइप समेत अन्य पाटर््स मिले। जिसकी कीमत 2 लाख 53 हजार रुपए है। आरोपी प्रेम लाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। फैक्ट्री में डंप स्क्रैप का दस्तावेज नहीं दिखा सका। आरोपी के खिलाफ धारा 41(1,4),397 के तहत जुर्म दर्ज किया है।
जामुल में काबाड़ी की गोदाम में दबिश, लाखों रुपए की कटी गाडिय़ों के स्क्रैप जब्त, इधर चोरी की प्लेट खरीदने वाला इजराइल गिरफ्तार
शिकायतों के बाद की कार्रवाई
एसपी दुर्ग प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि शहर में गाड़ी चोरी और अन्य लोहे की सामग्री की चोरी की शिकायतें मिल रही थी। जांच में यह आया कि शहर में बड़े पैमाने पर कबाड़ गोदाम चल रहे है। जहां चोरी की गाडिय़ों को काटकर खपाया जा रहा है।अवैध कबाड़ के खिलाफ अभियान में दर्जनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई है।

Home / Bhilai / जामुल में काबाड़ी की गोदाम में दबिश, लाखों रुपए की कटी गाडिय़ों के स्क्रैप जब्त, इधर चोरी की प्लेट खरीदने वाला इमरान गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो