scriptLook .. Elder planted 45 thousand saplings in 22 years | देखो .. बुजुर्ग ने 22 साल में रोप दिए 45 हजार पौधे | Patrika News

देखो .. बुजुर्ग ने 22 साल में रोप दिए 45 हजार पौधे

locationभिलाईPublished: Jun 02, 2023 09:57:10 pm

Submitted by:

Abdul Salam Salam

रिटायर्ड होने के बाद पूरा पैसा खर्च कर दिया पर्यावरण संरक्षण में

देखो .. बुजुर्ग ने 22 साल में रोप दिए 45 हजार पौधे
देखो .. बुजुर्ग ने 22 साल में रोप दिए 45 हजार पौधे

भिलाई. भिलाई स्टील प्लांट से रिटायर्ड होने के बाद होशराम वर्मा अपने पदुमनगर स्थित आवास में रहने लगे। इस दौरान देखा महिलाओं को पूजा करने के लिए न पीपल का पेड़ है और न कोई दूसरा। तब उन्होंने ठाना कि यहां पर्यावरण की दिशा में काम करेंगे। पौधा लगाने का जुनून उनमें इस कदर हावी हो गया कि वे सुबह से शाम तक केवल पौध रोपण पर ही ध्यान देते। इस तरह से उन्होंने पदुमनगर, सिरसा गेट, भिलाई-3 में हर जगह पौध रोपण करने में जुट गए।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.