scriptदीपावली पर गरीबों को मिला पक्के मकान का तोहफा, भिलाई मेयर ने 147 परिवारों को स्थायी आवंटन पत्र सौंपा | Mayer gave government house to 147 poor families in Bhilai | Patrika News
भिलाई

दीपावली पर गरीबों को मिला पक्के मकान का तोहफा, भिलाई मेयर ने 147 परिवारों को स्थायी आवंटन पत्र सौंपा

147 हितग्राहियों को महापौर एवं भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने स्थायी आवंटन पत्र सौंपा। अब ये हितग्राही बेझिझक आवास में निवास कर पाएंगे।

भिलाईNov 14, 2020 / 08:47 am

Dakshi Sahu

दीपावली पर गरीबों को मिला पक्के मकान का तोहफा, भिलाई मेयर ने 147 परिवारों को स्थायी आवंटन पत्र सौंपा

दीपावली पर गरीबों को मिला पक्के मकान का तोहफा, भिलाई मेयर ने 147 परिवारों को स्थायी आवंटन पत्र सौंपा

भिलाई. विगत कई वर्षों से आवास योजनाओं के तहत निर्मित आवासों में मूल आवंटिती के अलावा अन्य लोग भी बिना आवंटन के निवासरत थे। ऐसे 147 हितग्राहियों को महापौर एवं भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने स्थायी आवंटन पत्र सौंपा। अब ये हितग्राही बेझिझक आवास में निवास कर पाएंगे। दीपावली के पूर्व इन्हें एक प्रकार से पक्के मकान का तोहफा दिया गया है। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र में आईएचएसडीपी, वाम्बे आवास, रेशने आवास एवं अटल आवास योजना के तहत आवास निर्माण किए गए थे। आवास योजना के तहत वर्ष 2005 में अटल आवास, वांबे आवास एवं रेशने आवास तथा वर्ष 2010 में आईएचएसडीपी आवास की योजना की शुरुआत हुई थी। उद्देश्य था शहर को झुग्गी झोपड़ी मुक्त करना और बेघर को आवास दिलाना।
महापौर ने दिए थे सर्वे के निर्देश
आवास निर्माण के पश्चात हितग्राहियों को आवास का आवंटन किया गया था। परंतु आवासों में मूल आवंटिती के अलावा खरीदी बिक्री, किराएदार व कब्जा करके अवैध रूप से काफी लोग निवास कर रहने लगे। यह मामला जब महापौर देवेंद्र यादव के संज्ञान में आया तो उन्होंने सर्वे कराने के निर्देश दिए ताकि ऐसे लोगों को वहीं पर स्थायी रूप से निवास का आवंटन कर दिया जाए और निगम के राजस्व में बढ़ोतरी भी हो।
3536 में से 2053 आवास में अवैध रूप से रह रहे थे लोग
3536 में से 2053 आवास में अवैध रूप से हजारों लोग रह रहे थे। इसके बाद सर्वे टीम गठित की गई। सर्वे में 2053 लोग अवैध रूप से निवासरत पाए गए। केवल 1483 आवास में ही मूल आवंटिती निवासरत थे। आवास योजना के तहत कुल 3536 आवास हितग्राहियों को आबंटित किए गए थे। सर्वे उपरांत अवैध रूप से निवासरत लोगों को सूचीबद्ध किया गया और इन्हें आवंटन पत्र जारी करने के लिए इनसे गरीबी रेखा प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, वोटर कार्ड, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र तथा अन्य किसी जगह पर आवास नहीं होने संबंधी शपथ पत्र इत्यादि लेकर अस्थायी आवंटन पत्र जारी किया गया। अब स्थायी आवंटन पत्र पंजीयन की राशि जमा कराकर दे दिया गया है।

Home / Bhilai / दीपावली पर गरीबों को मिला पक्के मकान का तोहफा, भिलाई मेयर ने 147 परिवारों को स्थायी आवंटन पत्र सौंपा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो