scriptगुमशुदा छात्र की पानी टंकी में मिली लाश, शरीर पर कटने के निशान, हत्या की आशंका | Missing student's body found in water tank Bhilai | Patrika News
भिलाई

गुमशुदा छात्र की पानी टंकी में मिली लाश, शरीर पर कटने के निशान, हत्या की आशंका

छावनी पानी टंकी में बुधवार सुबह दसवीं कक्षा के छात्र की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक छात्र के गले और हाथ में कटने के निशान मिले हंै। जिससे हत्या (murder) की आशंका जताई जा रही है। (Bhilai news)

भिलाईJul 31, 2019 / 11:37 am

Dakshi Sahu

bhilai police

गुमशुदा छात्र की पानी टंकी में मिली लाश, शरीर पर कटने के निशान, हत्या की आशंका

भिलाई. छावनी पानी टंकी में बुधवार सुबह दसवीं कक्षा के छात्र की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। छात्र की लाश को पानी टंकी से बरामद करने के बाद जामुल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि मृतक छात्र सूरज शिंदे बिजली नगर छावनी का रहने वाला है। उसकी गुमशुदगी रिपोर्ट एक दिन पहले परिजनों ने जामुल थाने (police) में दर्ज कराई थी। आज तड़के सुबह मंगल बाजार छावनी पानी टंकी में लाश मिलने परिजनों का रो-रोककर बुरा हाल हो गया है। (Bhilai news)
Read more: नेशनल हाइवे पर हुआ भयानक हादसा, बाइक सवारों के खून से लाल हो गई सड़क, दो युवकों की मौत….

पुलिस ने जताई हत्या की आशंका
जामुल टीआई धर्मानंद शुक्ल ने बताया कि छात्र की गुमशुदगी रिपोर्ट की आधार पर तलाश शुरू की गई थी। मृतक छात्र के गले और हाथ में कटने के निशान मिले हंै। जिससे हत्या (Murder) की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल मर्ग कायम कर घटना की जांच की जा रही है। छात्र के शव को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है।
Read more: प्रधानपाठक का सवाल सुनकर गुस्से से लाल हो गई महिला शिक्षाकर्मी, कर दी जमकर धुलाई….

पानी में डूबने से हाथ पैर फूले
पानी में लगातार डूबे रहने से मृतक छात्र का शरीर फूल गया है। पुलिस ने बताया कि छात्र ने घर से निकलने से पहले अपने किसी दोस्त को वाट्सअप (whatsapp) पर मैसेज किया था। मैसेज में उसने कुछ संदिग्ध बातें लिखी थी। जिसे आधार बनाकर दोस्तों और परिजनों से पूछताछ की जाएगी । (Bhilai news)
Chhattisgarh Bhilai से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो