scriptभिलाई इस्पात संयंत्र में शून्य दुर्घटना के लिए शपथ | Pledge for zero accident at Bhilai Steel Plant | Patrika News
भिलाई

भिलाई इस्पात संयंत्र में शून्य दुर्घटना के लिए शपथ

सुरक्षित काम करने की तरकीब बताए.

भिलाईJan 21, 2020 / 11:30 pm

Abdul Salam

भिलाई इस्पात संयंत्र में शून्य दुर्घटना के लिए शपथ

भिलाई इस्पात संयंत्र में शून्य दुर्घटना के लिए शपथ

भिलाई. भिलाई इस्पात संयंत्र के सीआरएमई विभाग में कार्यरत कर्मियों ने इंडस्ट्रीयल सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए साप्ताहिक सुरक्षा कार्यक्रम किया। इसमें मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक इलेक्ट्रिकल प्रवीर कुमार सरकार थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अक्षय कुमार नायक, महाप्रबंधक सीआरएमई ने की। विशेष अतिथि के रूप में सुरक्षा अभियांत्रिकीय विभाग के केसी अग्रवाल सहायक महाप्रबंधक मौजूद थे।

सुरक्षित काम करने की शपथ
विभागीय सुरक्षा अधिकारी एस श्रीकुमार ने कर्मचारियों को सुरक्षित काम करने की शपथ दिलाई। विभागीय वार्षिक सुरक्षा प्रतिवेदन पेश किया। के श्रीनिवास राव ने भिलाई इस्पात संयंत्र की नई यूनिटों में असुरक्षित जगहों पर प्रकाश डालते हुए सुरक्षित काम करने की तरकीब बताते हुए प्रस्तुतिकरण दिया।

परिवार को वापस आने का इंतजार
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने कर्मचारियों की सुरक्षा को सबसे अधिक महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि कर्मचारियों का परिवार उनके ड्यूटी से वापस आने का इंतजार करता रहता है, लेकिन किसी कारण से घर पहुंचने में देरी होती है, तो परिवार के लोगों का चिंतित होना स्वाभाविक है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को नियमित रूप से सुरक्षित अपना काम करने की पूरी छूट है। असुरक्षित तरीके से पूरा किया गया काम प्रोत्साहित करने योग्य नहीं हो सकता है। वे ठेका श्रमिकों की सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने की बात पर प्रमुखता से जोर देने को कहा।

गैस सुरक्षा पर व्याख्यान
एनर्जी मैनेजमेंट विभाग की ओर से राजेश पांडे ने बीएसपी में गैस सुरक्षा पर व्याख्यान विस्तार से पेश किया। इस मौके पर अनुरोध दहरे, एके दुबे, डीपी श्रीवास, एमएमसा बरे, ओपी वर्मा, गणेश वर्मा, एनके साहू, एके सिंहा, सुरेंद्र नाथ, अब्दुल कयूम, कंहैया साव, रुकमंग द राव, एम राव, राजू लाल, एमएल जांगड़े, जितेंद्र कुमार, के मोहन राव, पीके होता, पीके मेश्राम, सोमनाथ साहू, कोमल ठाकुर, एनएस गन वारे, ढेलू राम, मोहन लाल गनवरे, घनाराम, ऋषि बाघ, इंद्रपाल सिंह, कमलेश, केके देवांगन, डॉ साहू, हितेश मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन बीएसपी वर्कर्स यूनियन के सेंट्रल इलेक्ट्रिकल जोन प्रभारी, उपमहासचिव शिवबहादुर सिंह ने किया। आभार प्रदर्शन वरिष्ठ चार्ज मेन केशव लाल साहू ने किया।

Home / Bhilai / भिलाई इस्पात संयंत्र में शून्य दुर्घटना के लिए शपथ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो