scriptपहले आसमान से उतरेंगे स्पेशल कमांडो, तब भिलाई की धरती में कदम रखेंगे PM मोदी, मिनट-टू-मिनट शेड्यूल | PM Modi's visit to Bhilai on June 14 | Patrika News
भिलाई

पहले आसमान से उतरेंगे स्पेशल कमांडो, तब भिलाई की धरती में कदम रखेंगे PM मोदी, मिनट-टू-मिनट शेड्यूल

प्रधानमंत्री विशेष विमान से 14 जून को रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से मुख्यमंत्री डॉ. रमनसिंह के साथ हेलीकॉप्टर से भिलाई निवास के सामने हेलीपैड पर उतरेंगे।

भिलाईJun 13, 2018 / 11:07 am

Dakshi Sahu

PATRIKA

पहले आसमान से उतरेंगे स्पेशल कमांडो, तब भिलाई की धरती में कदम रखेंगे PM मोदी, मिनट-टू-मिनट शेड्यूल

भिलाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले सुरक्षा व्यवस्था की कमान स्पेशल प्रोटेक्शन गार्ड (एसपीजी) ने अपने हाथ में ले ली है। सभास्थल से 20 किलोमीटर के दायरे पर हेलीकॉप्टर से नजर रखी जा रही है। मंगलवार को हेलीकॉप्टर ने दस चक्कर लगाए। इस दौरान टाउनशिप क्षेत्र में सर्चिंग शुरू कर दी गई है।
प्रधानमंत्री विशेष विमान से 14 जून को रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से मुख्यमंत्री डॉ. रमनसिंह के साथ हेलीकॉप्टर से भिलाई निवास के सामने हेलीपैड पर उतरेंगे। उनसे पहले दो हेलीकॉप्टर में कमांडो पहुंचेंगे। हेलीपैड को सुरक्षा घेरे में लेने के बाद 11.55 बजे प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर लैंड करेगा। बीएसपी का विजिट कर दोपहर १२.३० बजे सभा स्थल पहुंचेंगे।
सभास्थल की सुरक्षा एसपीजी के हाथों में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले सुरक्षा इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। स्पेशल प्रोटेक्शन गार्ड (एसपीजी) ने सभास्थल पर सुरक्षा की कमान अपने हाथ में ले ली है। इस क्षेत्र में अनाधिकृत प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। यहां तक कि बिना पास के पुलिस को भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।
कार्यक्रम के दिन मंच के पास एसपीजी का सुरक्षा घेरा होगा। इसमें पुलिस अधिकारियों को भी नहीं आने दिया जाएगा। भिलाई माओवाद प्रभावित नहीं है, लेकिन रेड कॉरिडोर के नजदीक है। इसलिए हेलीकाप्टर में सवार एसपीजी के जवानों ने सभा स्थल के २० किलो मीटर तक की एरिया को कवर कर रखा है। हेलीकॉप्टर से फोटोग्राफी की जा रही है।
ऐसा रहेगा शेड्यूल…मिनट-टू-मिनट समझिए
प्रधानमंत्री बोलेंगे 35 मिनट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 14 जून को दौरे को लेकर इस्पात नगरी भिलाई में तैयारियां लगभग पूरी हो गई है। भारत सरकार में छत्तीसगढ़ राज्य के भिलाई नगर में पीएम मोदी के कार्यक्रम का मिनट-टू-मिनट शेड्यूल जारी कर दिया है। प्रधानमंत्री दोपहर 12.30 बजे कार्यक्रम स्थल (मंच) पर पहुंचेगे।
मंच पर तीन मिनट तक स्वागत सत्कार होगा। इसके बाद कैबिनेट मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय तीन मिनट का संक्षिप्त स्वागत भाषण देंगे। स्वागत भाषण के बाद केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह का पांच मिनट का भाषण होगा। उसके बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। उनका भाषण भी सात मिनट का होगा।
पीएम नरेंद्र मोदी को सुनने भिलाई पहुंचने वाले समर्थकों को एक से तीन किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ेगा। मोदी के सभा स्थल के करीब एक किमी के दायरे में वीवीआईपी को छोड़कर किसी को भी वाहन ले जाने की अनुमति नहीं होगी। वहीं समर्थकों के वाहनों को अलग-अलग दिशाओं में इससे पहले ही रोक दिया जाएगा। पुलिस ने समर्थकों को वाहनों की पार्किंग के लिए 35 जगहों पर पार्किंग बनाए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी की सभा 14 जून को भिलाई जयंती स्टेडियम मैदान में होगी।
सभा के लिए अलग-अलग दिशाओं से आने वाली वाहनों के लिए रूट प्लान तैयार किया है। ट्रेफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि रूट प्लान के अनुसार ही अलग-अलग इलाकों से आने वाले वाहनों को शहर के भीतर प्रवेश दिया जाएगा। रूट में तय पार्किंग स्थलों पर वाहनों को खड़ी कर समर्थकों को पैदल की सभा स्थल जाना होगा। सिविक सेंटर में पार्किंग करने वाले मोटर साइकिल वालों को सबसे कम करीब एक किमी व रुआबांधा, रिसाली दशहरा मैदान, बंगाली दुर्गा मैदान में पार्किंग करने वालों को सबसे ज्यादा करीब तीन किमी पैदल चलना पड़ेगा।
आइआइटी की रखेंगे आधारशिला
पीएम दोपहर 12.48 बजे से १.08 बजे तक निर्माण कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन करेंगे। सबसे पहले मंच पर ही टीवी स्क्रीन के माध्यम से डेवलपमेंट और छत्तीसगढ़ और विकास यात्रा का शो होगा। इसके बाद भिलाई इस्पात संयंत्र की विस्तार परियोजना को देश को समर्पित करेंगे। आईआईटी की आधारशिला रखेंगे और भारत नेट फेस-टू योजना का शुभारंभ करेंगे। जगदलपुर से रायपुर के बीच वायु सेवा का शुभारंभ वीडियो लिंक से करेंगे।
5000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए
आइजी जीपी सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन की सुरक्षा व्यवस्था की पूरी तैयारी कर ली गई। इसके लिए 5०00 जवान तैनात किए गए हैं। इसमें २०00 का अतिरिक्त बल मंगाया गया है। उनकी पूरी ब्रीफिंग की गई। २ लाख की जनता आने की संभावना है। जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखा गया है। इसके लिए फुलप्रुफ सिक्योरिटी है। माओवादी गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।

Home / Bhilai / पहले आसमान से उतरेंगे स्पेशल कमांडो, तब भिलाई की धरती में कदम रखेंगे PM मोदी, मिनट-टू-मिनट शेड्यूल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो