scriptRTE के तहत आवेदन करने आज आखिरी मौका, 34 नए स्कूलों के साथ 550 सीटों का हुआ है इजाफा | Right to education application today last date | Patrika News
भिलाई

RTE के तहत आवेदन करने आज आखिरी मौका, 34 नए स्कूलों के साथ 550 सीटों का हुआ है इजाफा

निजी स्कूलों में शिक्षा का अधिकार अधिनियम के जरिए प्रवेश का आवेदन करने सोमवार को आखिरी मौका है।

भिलाईApr 15, 2019 / 11:28 am

Dakshi Sahu

patrika

RTE के तहत आवेदन करने आज आखिरी मौका, 34 नए स्कूलों के साथ 550 सीटों का हुआ है इजाफा

भिलाई. निजी स्कूलों में शिक्षा का अधिकार अधिनियम के जरिए प्रवेश का आवेदन करने सोमवार को आखिरी मौका है। आरटीइ के आवेदनों की मियाद 15 अप्रेल रखी गई थी। लोक शिक्षण संचालनालय से फिलहाल तिथि संशोधन की कोई नई अधिसूचना जारी नहीं हो पाई है। इसलिए यदि आप भी अपने बच्चे का आवेदन करने से चूक गए हैं तो आज ही ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी कर दें।
आवेदन ऑनलाइन जमा किए गए
जारी शेड्यूल के मुताबिक 16 अप्रेल से संचालनालय जिला स्तर पर आवेदनों की स्क्रूटनी शुरू करा देगा। जिला शिक्षा विभाग के सहायक संचालक अमित घोष ने बताया कि रविवार तक की स्थिति में 7984 आवेदन ऑनलाइन जमा किए गए हैं।
सीटों का इजाफा हुआ
जिले की 600 निजी स्कूलों में 7714 आरटीइ की सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। इस साल करीब 34 नई निजी स्कूलों को जिले में मान्यता दी गई है, जिसमें सीटें आरक्षित करा ली गई है। यानि बच्चे के प्रवेश के लिए स्कूलों के विकल्प भी बढ़ गए हैं। जिले में करीब 550 सीटों का इजाफा हुआ है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो