scriptVideo: राइस मिल हादसा, मालिक के बेटे समेत दो श्रमिकों का शव मिला मलबे में, 22 घंटे चला रेस्क्यू अभियान | Rise mill accident case in Durg, Durg police | Patrika News
भिलाई

Video: राइस मिल हादसा, मालिक के बेटे समेत दो श्रमिकों का शव मिला मलबे में, 22 घंटे चला रेस्क्यू अभियान

जेवरा थाने अंतर्गत ग्राम समोदा में स्थित राइस मिल के मलबे में दबे तीन लोगों को रेस्क्यू दल ने 22 घंटे बाद निकाल लिया।

भिलाईApr 22, 2019 / 11:29 am

Dakshi Sahu

patrika

Video: राइस मिल हादसा, मालिक के बेटे समेत दो श्रमिकों का शव मिला मलबे में, 22 घंटे चला रेस्क्यू अभियान

भिलाई. जेवरा थाने अंतर्गत ग्राम समोदा में स्थित राइस मिल के मलबे में दबे तीन लोगों को रेस्क्यू दल ने 22 घंटे बाद निकाल लिया। सोमवार अल सुबह 5 बजे निकाले गए शव में एक राइस मिल संचालक का पुत्र रवि और दूसरा शव श्रमिक भूपेंद्र का था। वहीं 9.30 बजे मलबे में दबे तीसरे व्यक्ति श्रमिक श्याम का शव निकाया गया। राइस मिल में पिछले 22 घंटे से एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू अभियान चला रही थी।
मेंटनेंस के दौरान गिर गया था स्ट्रक्चर
दुर्ग-धमधा रोड पर ग्राम समोदा स्थित श्रीसंत हरदास राम राइस मिल में रविवार को मेंड्रायर और बायलर के बीच बेल्ट में पॉलीथिन फंस गई थी। इससे कंप्रेसर में पानी का प्रेशर और लोड बढऩे के कारण ड्रायर और आठ बायलर समेत पूरा स्ट्रक्चर भरभराकर ढह गया था। जिसके मलबे में तीन लोग दबे गए थे। तीनों का शव आज सुबह निकाला गया है। रविवार को हुए हादसे की कलेक्टर ने दंडाधिकारी जांच के आदेश दिए हैं। यह बात भी सामने आई है कि मिल 20 साल पुरानी है और प्रॉपर मेंटेनेंस नहीं हो रहा था।
मिल मालिक का बेटा भी दब गया था मलबे में
इस हादसे में मिल मालिक के बेटे समेत तीन मजदूर दब गए थे। एसडीआरएफ (स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स) की रेस्क्यू टीम 12 घंटे ( दोपहर 12 से रात 12 बजे तक) मशक्कत के बाद भी उन्हें निकाल नहीं पाई थी। शनिवार शाम आई आंधी तूफ ान से राइस मिल के बायलर व ड्रायर का एलाइनमेंट बिगड़ गया था। रविवार को मिल मालिक चेतनदास केशरवानी के बेटे रविदास केशरवानी मिल में काम करने वाले बिहार निवासी मिस्त्री श्याम कुमार और चार मजदूरों को लेकर मेंटेनेंस कर रहे थे। इसी दौरान बड़ा हादसा हो गया था।
स्ट्रक्चर हटाया, धान के ढेर में मिला शव
जेवरा चौकी प्रभारी येनु देवांगन ने बताया कि पॉवर क्रेन बुलाया गया है। गैस कटर से स्ट्रक्चर को काटा गया। ड्रायर को निकाला गया। बायलर निकालने के बाद ड्रायर और बायलर के स्ट्रक्चर हटाए गए। एसडीआरएफ के जवानों को धान के ढेर में दो मजदूर और मिल मालिक के बेटे का शव मिला है। फिलहाल पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो