scriptSIT जांच में सामने आई जमीन दलालों की घटिया हरकत, पटवारी की मिलीभगत हुई उजागर तो अधिकारी हो गए शर्मसार | Special Investigation Team in Durg, Land scam in Durg | Patrika News
भिलाई

SIT जांच में सामने आई जमीन दलालों की घटिया हरकत, पटवारी की मिलीभगत हुई उजागर तो अधिकारी हो गए शर्मसार

पोटियाकला स्थित जमीन से भारी मुनाफा कमाने के लिए जमीन के कारोबार से जुड़े लोगों ने शासन को जमकर चूना लगाया है। इसका खुलासा पुलिस की स्पेशल इनवेस्टीगेशन टीम (एसआइटी) की जांच में हुआ है।

भिलाईMay 27, 2019 / 11:04 am

Dakshi Sahu

patrika

SIT जांच में सामने आई जमीन दलालों की घटिया हरकत, पटवारी की मिलीभगत हुई उजागर तो अधिकारी हो गए शर्मसार

दुर्ग. पोटियाकला स्थित जमीन से भारी मुनाफा कमाने के लिए जमीन के कारोबार से जुड़े लोगों ने शासन को जमकर चूना लगाया है। इसका खुलासा पुलिस की स्पेशल इनवेस्टीगेशन टीम (एसआइटी) SIT की जांच में हुआ है। डायर्वसन अन्य मद में कराया गया और आवासीय बताकर जमीन को टुकड़ों में बेच दिया गया है। पुलिस ने अब तक एफआइआर दर्ज नहीं किया है।
पुलिस कर रही जांच
पुलिस का कहना है कि प्रकरण के कुछ अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है। पोटियाकला स्थित खसरा क्रमांक 164,36,37,38,39 क्षेत्रफल 3.72 एकड़ क ा डायवर्सन तो कराया गया, लेकिन मद परिवर्तन नहीं किया। इससे शासन को भारी क्षति हुई है। एसआइटी के जांच अधिकारी एएसआइ नारायण प्रसाद साहू ने 20 दिसंबर 2018 को आइजी को सौंपे जांच प्रतिवेदन में स्पष्ट कहा है कि इस मामले में संजीव गुप्ता समेत अन्य लोग दोषी है।
नोटिस जारी किया
जांच में खुलासा हुआ कि इस मामले में पोटिया के तत्कालीन हल्का पटवारी पवन चंद्राकर की महत्वपूर्ण भूमिका है। डायवर्सन मद नहीं बदले जाने के तथ्य को छिपाया है। इस प्रकरण में भूमि स्वामी संजीव गुप्ता जितना दोषी है उतना ही दोषी पटवारी है। पुलिस ने पटवारी को फिर नोटिस जारी किया है।
धारा का किया जाएगा समावेश
जांच में खुलासा शासन को 7 करोड़ 40 लाख 95 हजार 560 रुपए का नुकसान हुआ। जांच में छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम की धारा 292(ग) के अतंर्गत भूमिस्वामी व पटवारी को दोषी पाया है। इसी धारा के तहत अपराध दर्ज किया जाना है। पुलिस को यह भी देखना है कि दस्तावेज में किसी तरह की छेडख़ानी तो नहीं की है। अगर छेडख़ानी की गई है तो धारा 420 का समावेश किया जाएगा।
जांच रिपोर्ट के अनुसार भूमि स्वामी भोला प्रसाद गुप्ता, राजीव गुप्ता, संजीव गुप्ता व प्रदीप गुप्ता ने 2009 में पोटिया स्थित 3.72 एकड़ जमीन का अस्पताल निर्माण आवासीय व्यवसायिक प्रायोजन के लिए डायवर्सन कराया। बाद में इसी जमीन को बिना मद परिर्वतन कराए बेच दिया गया। नगर तथा ग्राम निवेश विभाग से ले आउट स्वीकृत नहीं कराया गया।
बयान लेने की प्रक्रिया शेष
साथ ही भ्रामक जानकारी दी गई कि कालोनी में ओपन लैण्ड व अन्य कार्य के लिए जगह आरक्षित किया गया है। नियमानुसार कमजोर आय वर्ग के लिए 15 प्रतिशत आरक्षित होना बताया। जबकि जांच में ऐसा कुछ नहीं पाया गया। न ओपन लैंड मिला ने 15 प्रतिशत कमजोर वर्ग के लिए आरक्षित जमीन। सीएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि जांच पूरी हो चुकी है। दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की गई है। इस मामले में अन्य पहलुओं को देखने के लिए बयान लेने की प्रकिया शेष है।
पटवारी का एक और कारनामा सामने आया
एक अन्य मामले में पटवारी पवन चंद्राकर का एक और कारनामा सामने आया है। पटवारी ने अपनी मां यशोदा चंद्राकर के नाम से ऐसे जमीन को खरीदा है जिसे ओपन लैंड के नाम से आरक्षित किया था। जमीन की बाजार दर 23 लाख है। इसे महज 5 लाख में खरीदा है। यह जमीन सुरूचि गृह निर्माण मंडल समिति के दस्तावेज व ले आउट में इडब्ल्यूएस ओपन स्पेस के लिए आरक्षित थी। इस प्रकरण में एसआईटी ने समिति के गंजपारा निवासी अध्यक्ष कैलाश नारायण शर्मा को दोषी माना है। शासन को बड़ी क्षति पहुंचाई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो