scriptCG के एक मात्र टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कार्यपरिषद में IIT भिलाई के डायरेक्टर डॉ. मूना शामिल, MLA देवेंद्र को भी मिली सदस्यता | The Council of CSVTU includes Dr. Muna, Director of IIT Bhilai | Patrika News
भिलाई

CG के एक मात्र टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कार्यपरिषद में IIT भिलाई के डायरेक्टर डॉ. मूना शामिल, MLA देवेंद्र को भी मिली सदस्यता

छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद में अब आईआईटी भिलाई के डायरेक्टर डॉ. रजत मूना भी शामिल हो गए हैं। डॉ. मूना तकनीकी विवि को बेहतर बनाने में अपना सुझाव देंगे।

भिलाईJan 07, 2021 / 12:01 pm

Dakshi Sahu

भिलाई. छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद में अब आईआईटी भिलाई के डायरेक्टर डॉ. रजत मूना भी शामिल हो गए हैं। डॉ. मूना तकनीकी विवि को बेहतर बनाने में अपना सुझाव देंगे। कार्यपरिषद के लिए उन्हें बतौर सदस्य नियुक्त किया गया है। इनके अलावा आईआईएम रायपुर के प्रोफेसर डॉ. संजीव परासर भी कार्यपरिषद का हिस्सा बनाए गए हैं। एनआईटी रायपुर के प्रोफेसर डॉ. समीर वाजपेयी को भी बतौर एक्सपर्ट जगह दी गई है। यह सभी कार्यपरिषद की बैठक में शामिल होकर जरूरी मुद्दों पर अपनी राय देंगे। लंबे समय से कार्यपरिषद के मनोनित सदस्यों का पद खाली पड़ा था। विवि ने शासन को इसके लिए लिखा था, जिसके बाद इन सभी प्रोफेसरों को कार्यपरिषद के मनोनित सदस्य के तौर पर नियुक्त किया है।
भसीन गए तो देवेंद्र को मिली सदस्यता
राज्य शासन ने पूर्व में कार्यपरिषद के मनोनीत सदस्य विधायक विद्यारतन भसीन का कार्यकाल समाप्त होने के बाद भिलाई ननि महापौर व विधायक देवेंद्र यादव को पदस्थ किया। हालांकि इस बीच हुई किसी भी बैठक में वह नहीं पहुंचे। डॉ. केके वर्मा, कुलसचिव, सीएसवीटीयू ने बताया कि कार्यपरिषद के मनोनित सदस्य के तौर पर आईआईटी भिलाई के डायरेक्टर डॉ. रजत मूना व आईआईएम रायपुर के प्रोफेसर को नियुक्त किया गया है। यह भी कार्यपरिषद की बैठक में शामिल होकर विवि को अपने सुझाव व अन्य विषयों पर तकनीकी सपोर्ट देंगे।
कार्यपरिषद् के पदेन सदस्य
डॉ. एमके वर्मा- कुलपति सीएसवीटीयू, चेयरमैन
सचिव – तकनीकी शिक्षा
सचिव – वित्त विभाग
डायरेक्टर – तकनीकी शिक्षा विभाग
रजिस्ट्रार – सीएसवीटीयू, मेंबर सेक्रेटरी

Home / Bhilai / CG के एक मात्र टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कार्यपरिषद में IIT भिलाई के डायरेक्टर डॉ. मूना शामिल, MLA देवेंद्र को भी मिली सदस्यता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो