गरीब की बेटी का विदेश में पढऩे का सपना कलक्टर ने किया पूरा, पढें खबर
गांव की बेटी, चिकित्सा क्षेत्र में उच्च शिक्षा की ललक, पर आड़े आ रही थी गरीबी। कलक्टर ने दिलचस्पी दिखाई और सपना पूरा होने का रास्ता खुल गया।

राजनांदगांव. छोटे से गांव की बेटी, चिकित्सा के क्षेत्र में उच्च शिक्षा की ललक, पर आड़े आ रही थी गरीबी। पिता के पास जमीन जरूर थी, जिसके आधार पर बैंक से लोन लिया जा सकता था लेकिन दिक्कत थी कि कृषि भूमि पर शिक्षा के लिए लोन नहीं मिल सकता था। अगस्त के महीने से लगातार कोशिशें जारी थीं, पर हर तरफ से निराशा ही हाथ आ रही थी। पढ़ाई के लिए दूसरे देश जाने का वक्त आ रहा था और मौका हाथ से निकल रहा था। इसी बीच बात पहुंची कलक्टर के पास। कलक्टर ने व्यक्तिगत दिलचस्पी दिखाई और अब इस बेटी का सपना पूरा होने का रास्ता खुल गया। करीब 5 सौ की आबादी वाले जंगल से घिरे गांव मोरकुटुम की बेटी वेदकुंवर कल यहां से किर्गिस्तान में मेडिकल की पढ़ाई के लिए रवाना हो गई है और अब वह वहां अपने उस सपने को पूरा कर सकेगी, जिसे लेकर दो दिन पहले तक वह सशंकित थी। आखिरी समय में उसे लोन मिल पाया।
प्रशासन ने पूरा कर दिया मेरा सपना
यह वेद के लिए बहुत भावुक क्षण था। किर्गिस्तान के लिए दिल्ली से फ्लाइट पकडऩे राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में 11 नवंबर की दोपहर पहुंची वेद ने बताया कि उसका सपना जिला प्रशासन की तत्परता की वजह से पूरा हो पाया है। कलक्टर ने लैंड डायवर्सन करा दिया, फिर आखरी क्षणों में जब सपना टूटने ही वाला था, उन्होंने बड़ी मदद की और लोन क्लियर करा दिया। वेद ने बताया कि मेरे कुछ दोस्तों ने किर्गिस्तान में मेडिकल पढ़ाई की सुविधा के बारे में बताया था, पर उस समय सोचा भी नहीं था कि मैं भी यहां पढ़ सकती हूं।
तीन दिन में हुआ सब कुछ
कलक्टर सिंह ने इस मसले पर रूचि लेते हुए प्रयास शुरू किया। उन्होंने लीड बैंक मैनेजर से जानकारी ली। पता चला कि वेद के आवेदन में कोलेट्रल संबंधी समस्या है। जमीन का डायवर्सन नहीं हुआ है। इस पर कलक्टर ने वेद की जमीन के त्वरित डायवर्सन के निर्देश दिए। डायवर्सन जल्द पूरा हुआ। फिर स्थानीय ब्रांच से प्रक्रिया आगे बढ़ी। कलक्टर और लीड बैंक ऑफि सर वेद से नियमित संपर्क में थे। वेद ने 9 नवम्बर को बताया कि बैंक वाले कह रहे हैं कि हेड आफिस में कुछ समय लग जाएगा। इस पर कलक्टर ने एसबीआई के लोकल हेडक्वार्टर में संपर्क किया और मामले की गंभीरता से अवगत कराया। 9 को वेद के आवेदन पर देर तक काम हुआ और 10 की सुबह वेद का आवेदन स्वीकृत हो गया।
लोन मेला नियमित आयोजित हों
लीड बैंक मैनेजर प्रकाश जाधव ने बताया कि कोलेट्रल के लिए लैंड प्रस्तुत किये जाने के बाद बैंक को इसकी सर्च रिपोर्ट और वैल्यूएशन करनी होती है जिसमे समय लगता है। कलक्टर द्वारा मामले की गंभीरता से अवगत कराने पर सारी प्रक्रिया बेहद तेजी से हेड आफिस एवं लोकल ब्रांच ने निपटाई, जिससे वेद का सपना पूरा हुआ। जाधव ने बताया कि कलेक्टर ने इस तरह के एजुकेशन लोन मेले नियमित आयोजित करने निर्देश दिए हैं ताकि इस संबंध में विद्यार्थियों और उनके पालकों की दुविधाओं का समाधान हो सके तथा उन्हें यथोचित सहायता दी जा सके।
अब पाइए अपने शहर ( Bhilai News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज