scriptSAIL BSP: बोनस की मांग को लेकर सड़क पर उतरी यूनियन | SAIL BSP: Union on the road demanding bonus | Patrika News
भिलाई

SAIL BSP: बोनस की मांग को लेकर सड़क पर उतरी यूनियन

सेल प्रबंधन विस्तारीकरण में देरी होने से होने वाले नुकसान का रोना रोकर कर्मचारियों को मिलने वाली वित्तीय सुविधाओं में लगातार कटौती कर रहा है।

भिलाईSep 16, 2017 / 10:26 pm

Satya Narayan Shukla

SAIL BSP
भिलाई. सेल प्रबंधन विस्तारीकरण में देरी होने से होने वाले नुकसान का रोना रोकर कर्मचारियों को मिलने वाली वित्तीय सुविधाओं में लगातार कटौती कर रहा है। जबकि विस्तारीकरण की देरी में कर्मचारियों की किसी प्रकार की कोई भूमिका नहीं है। कर्मचारियों को जबरन का उसका भागीदार बना दिया जाता है जबकि यह नुकसान पूर्णत: गलत प्रबंधकीय नीति के कारण हुआ है।
भिलाई इस्पात मजदूर संघ का बोरिया गेट पर प्रदर्शन

यह आक्रोश बीएसपी कर्मचारियों का है। वे दुर्गा पूजा करीब आने के बाद भी सेल प्रबंधन द्वारा अब तक बोनस (एक्सग्रेसिया) पर किसी प्रकार का निर्णय नहीं लेने से कर्मचारी नाराज हैं। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध भिलाई इस्पात मजदूर संघ ने शनिवार को सुबह 8 से 9 बजे तक बोरिया गेट पर कर्मचारियों का समर्थन जुटाने प्रदर्शन एवं पंपलेट वितरण किया। संघ के दिनेश कुमार पांडेय ने कहा कि उच्च प्रबंधन की कथित कर्मचारी विरोधी सोच एवं दमनात्मक नीतियों के कारण (बीएमएस) ने सभी इकाइयों एवं खदानों में 28, 29 और 30 सितंबर को तीन दिवसीय हडताल पर जाने का निर्णय लिया है।
उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि तो बोनस क्यों नहीं

जहां तक भिलाई इस्पात संयंत्र की बात है लगातार घटते मैनपावर व बढते कार्य के दबाव के बाद भी कर्मचारी संयंत्र व राष्ट्रहित में कार्य करते हुए उत्पादन एवं उत्पादकता में उल्लेखनीय वृद्दि दर्ज करता आ रहा है। सेल प्रबंधन स्वयं इसके आंकड़े जारी करता है फिर भी कर्मियों के योगदान को हर साल धता बता दिया जाता हैं। विगत दो वर्षों से बोनस के नाम पर मात्र 9-10 हजार रूपए थमा दिए गए।
ये शामिल हुए प्रदर्शन में

धरना प्रदर्शन में धर्मेंद्र मिश्रा, यशवंत, अनू कुमार, हरिशंकर चतुर्वेदी, आईपी मिश्रा, शारदा गुप्ता, रवि चौधरी, अनिल गजभिए , संतोष वर्मा, राम जी मरीचलमैया, एसएस यादव, मृगेंद्र कुमार, अरविंद पुरी, देव गिरी गोस्वामी, उमापति मिलिंद राजे, मनीष जोशी, संदीप द्विवेदी, एन भास्कर, एसएस पटेल, बीआर उमरे, अजय मोगरे ललन चौधरी, हेमचंद ठाकुर सहित बीएमएस के सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो