scriptThieves stalled the work of flyover | चोरों ने फ्लाईओवर का काम अटकाया, एक करोड़ से अधिक के सामान की चोरी | Patrika News

चोरों ने फ्लाईओवर का काम अटकाया, एक करोड़ से अधिक के सामान की चोरी

locationभिलाईPublished: Jun 02, 2023 11:41:47 pm

bhilai patrika news सुपेला से लेकर कुम्हारी तक चार फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन चोरों और चोरी का सामान खरीदने वाले कबाडिय़ों की मिलीभगत ने निर्माण कंपनी के नाक में दम कर दिया है। आए दिन कुछ न कुछ सामान की चोरी हो रही है। इसका असर ब्रिज के काम पर पड़ रहा है।

चोरों और कबाडिय़ों की मिलीभगत से चोरी: पुलिस नहीं लगा पा रही अंकुश
फ्लाई ओवर ब्रिज

भिलाई. सुपेला से लेकर कुम्हारी तक चार फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन चोरों और चोरी का सामान खरीदने वाले कबाडिय़ों की मिलीभगत ने निर्माण कंपनी के नाक में दम कर दिया है। आए दिन कुछ न कुछ सामान की चोरी हो रही है। इसका असर ब्रिज के काम पर पड़ रहा है। उनकी करतूतों से फ्लाई ओवर ब्रिज का कार्य प्रभावित हो रहा है। निर्माण कंपनी का दावा है कि चार साल में एक करोड़ से अधिक लोहा और कीमती सामग्री चोरी हो चुकी है। शिकायत के बाद भी पुलिस चोरी रोकने में सफल नहीं हो पा रही है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.