scriptभिलाई स्टील प्लांट में कॉपर चोरी करवाने वाले CISF के तीन जवान गिरफ्तार, चोरों का मददगार हेड कांस्टेबल फरार | Three CISF jawans arrested for stealing copper at Bhilai Steel Plant | Patrika News
भिलाई

भिलाई स्टील प्लांट में कॉपर चोरी करवाने वाले CISF के तीन जवान गिरफ्तार, चोरों का मददगार हेड कांस्टेबल फरार

भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के टीपीएल वर्कशॉप में साढ़े दस टन कॉपर चोरी के मामले में पुलिस ने सीआईएसएफ (CISF Bhilai) के एक और जवान को गिरफ्तार किया है। (Bhilai News)

भिलाईJan 25, 2020 / 03:28 pm

Dakshi Sahu

भिलाई स्टील प्लांट में कॉपर चोरी करवाने वाले CISF के तीन जवान गिरफ्तार, चोरों का मददगार एक हेड कांस्टेबल फरार

भिलाई स्टील प्लांट में कॉपर चोरी करवाने वाले CISF के तीन जवान गिरफ्तार, चोरों का मददगार एक हेड कांस्टेबल फरार

भिलाई. भिलाई स्टील प्लांट के टीपीएल वर्कशॉप में साढ़े दस टन कॉपर चोरी के मामले में पुलिस ने सीआईएसएफ के एक और जवान को गिरफ्तार किया है। चोरी में सहयोग करने वाले सीआईएसएफ आरक्षक एसके सिंह को गिरफ्तार कर पुलिस (Bhilai police) पूछताछ कर रही है। इधर कॉपर खरीदी और बिक्री करने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है। टीआई भूषण एक्का ने बताया कि सीआईएसएफ आरक्षक एसके सिंह भी ड्यूटी पर तैनात था। कॉपर चोरी के बाद वह छुट्टी लेकर अपने गृह ग्राम औरंगाबाद चला गया था। गुरुवार को वह ड्यूटी पर आया। तभी उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एसके सिंह पर कॉपर पार कराने में चोरों की मदद का आरोप है। उससे पूछताछ की जा रही है। सीआईएसएफ ने उसे निलंबित कर दिया है। 5 जनवरी को 64 लाख का कॉपर का 5 बंडल चोरी हो गया।
दूसरे जिले में मिला लोकेशन, पुलिस ने दी दबिश, आरोपी फरार
टीआई भूषण एक्का ने बताया कि कॉपर बंडल खरीदने वाला बर्तन व्यापारी उमेन्द्र सांखला और उसका भाई घर से फरार है। उमेन्द्र का मोबाइल लोकेशन राजनांदगांव में मिला। जहां दबिश दी गई, लेकिन वह फरार हो गया। वहीं उसके भाई का लोकेशन बालोद में मिला। वहां भी टीम को सफलता नहीं मिली। फिलहाल उसके लोकेशन और नाते रिश्तेदारों के घर पर दबिश दी जा रही है।
READ MORE: नक्सल क्षेत्र में पदस्थ BSF का डिप्टी कमांडेंट हुआ ऑनलाइन ठगी का शिकार, मदद के नाम पर खाते में ट्रांसफर करवाए पैसे ….

कॉपर चोरी कर बेचने वाला मनोज भी गिरफ्त से बाहर
अब तक सीआईएसएफ के प्रधान आरक्षक संजय सैनी, आरक्षक अभिषेक सिंह, एसके सिंह पकड़े गए हैं। वहीं आरोपी प्रधान आरक्षक परमानंद साहू फरार है। पेटी कांट्रेक्टर रमेश सिंह, ट्रक व हाइवा को किराए पर लाने वाला आरोपी दीपक गुप्ता गिरफ्तार हो चुका है। वर्कशॉप से कॉपर चोरी कर बेचने वाला आरोपी मनोज शर्मा उर्फ डिंपल फरार है। वहीं कॉपर बंडल को खरीदने वाला बर्तन व्यापारी उमेन्द्र सांखला और उसका भाई भी फरार है। जिसकी सरगर्मी से पुलिस तलाश कर रही। डीएसपी क्राइम प्रवीरंचद्र तिवारी ने बताया कि कॉपर बंडल खरीदने वाले व्यापारी और बेचने वाले आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। सीमावर्ती जिलों में टीम ने दबिश दी। आरोपी फरार है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Home / Bhilai / भिलाई स्टील प्लांट में कॉपर चोरी करवाने वाले CISF के तीन जवान गिरफ्तार, चोरों का मददगार हेड कांस्टेबल फरार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो