scriptBreaking: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 14 थानों के TI, एसआई का जारी हुआ ट्रांसफर लिस्ट | Transfer list of TI, SI of 14 police station in Durg district | Patrika News
भिलाई

Breaking: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 14 थानों के TI, एसआई का जारी हुआ ट्रांसफर लिस्ट

विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस महकमे में तबादलों का दौर जारी है। शनिवार को दुर्ग जिले के 14 थानों में नए प्रभारियों की पोस्टिंग की गई।

भिलाईJun 30, 2018 / 02:19 pm

Dakshi Sahu

patrika

Breaking: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, दुर्ग जिले के 14 थानों के TI, एसआई का जारी हुआ ट्रांसफर लिस्ट

भिलाई. विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस महकमे में तबादलों का दौर जारी है। शनिवार को दुर्ग जिले के 14 थानों में नए प्रभारियों की पोस्टिंग की गई। एसएसपी डॉ. संजीव शुक्ला ने टीआई ट्रांसफर लिस्ट जारी किया। जिले के संवेदनशील थानों की जिम्मेदारी में पहली बार बड़ा फेरबदल किया गया है। सीमावर्ती थानों में पोस्टिंग के लिए कड़े मापदंड को ध्यान में रखा गया है।
इनको दी गई महत्वपूर्ण थानों की जिम्मेदारी
जिले के 14 इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टरों का तबादला आदेश जारी किया है। शनिवार को हुए इस तबादले में 14 ऐसे पुलिसकर्मी है जिन्हें कई थानों की अहम जिम्मेदारी दी गई है। इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ध्रुव को दुर्ग पुलिस थाने का टीआई बनाया गया है। वहीं पुलगांव पुलिस थाने में इंस्पेक्टर चेतन साहू को थाना प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही पुरानी भिलाई पुलिस थाना की जिम्मेदारी इंस्पेक्टर संजीव कुमार मिश्र को सौंपी गई है।
इन थानों की जिम्मेदारी संभालेंगे टीआई
निरीक्षक संजीव कुमार मिश्रा को रक्षित केंद्र दुर्ग से थाना प्रभारी पुरानी भिलाई
निरीक्षक सुरेश कुमार ध्रुव को रक्षित केंद्र दुर्ग से थाना प्रभारी दुर्ग
निरीक्षक चेतन साहू को थाना प्रभारी नंदनी नगर से थाना प्रभारी पुरगांव
निरीक्षक लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल को रक्षित केंद्र दुर्ग से थाना प्रभारी नंदिनी नगर
निरीक्षक मृत्युंजय पांडेय को चौकी प्रभारी स्मृति नगर से थाना प्रभारी बोरी
निरीक्षक बसंत खलको को थाना प्रभारी बोरी से थाना प्रभारी रानी तराई
निरीक्षक सुरेंद्र श्रीवास्तव को थाना प्रभारी पुलगांव से दुर्ग ट्रैफिक
निरीक्षक नरसिंह त्रिपाठी को थाना प्रभारी अंडा से दुर्ग ट्रैफिक
निरीक्षक बलवंत सिंह राजपूत को रक्षित केंद्र दुर्ग से जिला विशेष शाखा
वहीं उपनिरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव को चौकी प्रभारी पद्मनाभपुर से थाना प्रभारी अंडा
उप निरीक्षक शिवशंकर गेंदले को थाना प्रभारी रानी तराई से चौकी प्रभारी पद्मनाभपुर
उप निरीक्षक विश्वेश्वर प्रसाद शर्मा को पुलिस कंट्रोल रूम से थाना प्रभारी जेवरा सिरसा
उप निरीक्षक सरजू प्रसाद धृतलहरे को थाना प्रभारी जेवरा सिरसा से पुलिस कंट्रोल रूम
उप निरीक्षक आशीष यादव को थाना सुपैला से थाना प्रभारी स्मृति नगर भेजा गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो