scriptमालगाड़ी की जद में आया ट्रक, फाटक विहीन रेलवे क्रासिंग को पार करते वक्त ट्रैक पर फंसा ड्राइवर, फिर जो हुआ…. | Truck hit by goods train in Bhilai chhattisgarh | Patrika News
भिलाई

मालगाड़ी की जद में आया ट्रक, फाटक विहीन रेलवे क्रासिंग को पार करते वक्त ट्रैक पर फंसा ड्राइवर, फिर जो हुआ….

ट्रांसपोर्ट नगर हाथखोज के फाटक विहीन रेलवे क्रासिंग को जल्दी पार करने की कोशिश में एक ट्रक मालवाहक ट्रेन की चपेट में आ गया।

भिलाईNov 02, 2021 / 01:33 pm

Dakshi Sahu

मालगाड़ी की जद में आया ट्रक, फाटक विहीन रेलवे क्रासिंग को पार करते वक्त ट्रैक पर फंसा ड्राइवर, फिर जो हुआ....

मालगाड़ी की जद में आया ट्रक, फाटक विहीन रेलवे क्रासिंग को पार करते वक्त ट्रैक पर फंसा ड्राइवर, फिर जो हुआ….

भिलाई. फाटक विहीन रेलवे क्राङ्क्षसग पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मंगलवार सुबह लगभग दस बजे ट्रांसपोर्ट नगर हाथखोज के फाटक विहीन रेलवे क्रासिंग को जल्दी पार करने की कोशिश में एक ट्रक मालवाहक ट्रेन की चपेट में आ गया। वो तो गनीमत रही कि लोको पायलट ने ट्रेन की रफ्तार धीमी कर दी जिससे ठोकर लगते ही ट्रक दूसरी तरफ घूम गया। खुशकिस्मती यह रही कि बीच रेलवे ट्रैक में फंसे ट्रक ड्राइवर की जान बाल-बाल बच गई। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर रेलवे ट्रैक पर ही गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है ।
मालगाड़ी की जद में आया ट्रक, फाटक विहीन रेलवे क्रासिंग को पार करते वक्त ट्रैक पर फंसा ड्राइवर, फिर जो हुआ....
घटना स्थल पर पहुंचे एएसपी और थाना प्रभारी
घटना की जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी संजय ध्रुव और भिलाई तीन थाना प्रभारी विनय सिंह बघेल अन्य पुलिस कर्मियों के साथ घटनास्थल पहुंचे। पोकलैंड की सहायता से ट्रक को खींचकर रास्ते से हटाया गया, ताकि आवागमन सुचारू रूप से चल सके। ट्रक महाराष्ट्र की है, जिसका नंबर रू॥40 ्र्य 5397 है। घटना के समय ट्रक खाली था, जबकि ट्रेन में भिलाई स्टील प्लांट का कच्चा माल जो नंदिनी माइंस से लोड हुआ था वो भरा हुआ था।
मालगाड़ी की जद में आया ट्रक, फाटक विहीन रेलवे क्रासिंग को पार करते वक्त ट्रैक पर फंसा ड्राइवर, फिर जो हुआ....
लोको पायलट की सूझबूझ से बची जान
भिलाई स्टील प्लांट की ओर जा रही मालगाड़ी के लोको पायलट ने फाटक विहीन रेलवे क्रासिंग को दूर से देख लिया था। उसने समय रहते ट्रेन की रफ्तार धीमी कर दी। ट्रक को रेलवे ट्रेक में देखकर लोको पायलट ने सूझबूघ् दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया। जिससे ट्रक में सवार चालक की जान बच गई। इस घटना की वजह से लगभग 1 घंटे तक ट्रैक के दोनों ओर वाहनों की भीड़ लग गई। पुलिस की कोशिशों के बाद यातायात सामान्य हुआ। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी।

Home / Bhilai / मालगाड़ी की जद में आया ट्रक, फाटक विहीन रेलवे क्रासिंग को पार करते वक्त ट्रैक पर फंसा ड्राइवर, फिर जो हुआ….

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो