scriptआप पीएम की सभा में आ रहे हैं तो जानिए कहां करें वाहन पार्किंग | vehicle parking arrangements in the meeting of PM | Patrika News
भिलाई

आप पीएम की सभा में आ रहे हैं तो जानिए कहां करें वाहन पार्किंग

जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर सभा स्थल पहुंचने के लिए अलग-अलग दिशाओं के अनुसार पार्किंग की सुविधा हैं।

भिलाईJun 13, 2018 / 10:33 pm

Satya Narayan Shukla

PM MODI

आप पीएम की सभा में आ रहे हैं तो जानिए कहां करें वाहन पार्किंग

भिलाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा स्थल जाने के लिए पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है। जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर सभा स्थल पहुंचने के लिए अलग-अलग दिशाओं के अनुसार पार्किंग की सुविधा हैं। आप किस दिशा से जा रहे हैं उसके अनुसार वाहन पार्किंग व्यवस्था को पहले से ही जान लें।
कुम्हारी एवं पावर हाउस की तरफ से आने पर
बसों के लिए पार्किंग
पुलिस पेट्रोल पंप सेक्टर 6, गुरूनानक स्कूल , भिलाई विद्यालय सेक्टर 2 , एसएनजी स्कूल सेक्टर 4, बीएसपी स्कूल सेक्टर 4
छोटे वाहनों की पार्किंग
बेरोजगार तिराहा , कला मंदिर , अक्षय पात्रा के सामने , इस्पात विकास विद्यालय के सामने , एमडी चैक से बाएं सेक्टर 5 स्कूल मैदान
पाटन, उतई, नेवई की ओर से पर
बसों के लिए पार्किंग
डीपीएस रिसाली, बीएसपी रिसाली मैदान, दशहरा मैदान रिसाली
छोटे वाहनों की पार्किंग
डीपीएस स्कूल के सामने, रूआबांधा सेक्टर, सेन्ट थॉमस कॉलेज, रूआबांधा मार्केट, दशहरा मैदान रिसाली

बालोद, पुलगांव, जेल तिराहा की ओर से आने पर
बसों की पार्किंग
सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल सेक्टर 10 , जुनियर स्कूल सेक्टर 10, पंथी चैक के पास
छोटे वाहनों की पार्किंग
शंकरा स्कूल सेक्टर 10, शांति बेकरी के सामने मैदान सेक्टर 10, बंगाली दुर्गा मैदान सेक्टर 10
दुर्ग वाय शेप ब्रिज की तरफ से आने पर
सेक्टर 7 स्कूल , सेक्टर 7 दशहरा मैदान
वीवीआईपी और वीआईपी पार्किंग- बेरोजगार तिराहा से अपेक्स बैंक टर्निंंग
वीआईपी १ – टीए बिल्डिंग – ७०
वीआईपी २ – बैंक परिसर प्रगति भवन- १००
बीआईपी ३ – बैंक परिसर सिविक सेंटर के सामने -१००
मोटर साइकिल पार्किंग
सिविक सेन्टर परिसर, अपना सुपर बाजार, कला मंदिर परिसर


PM MODI
00 रायपुर, बिलासपुर, बलौदाबाजार, अहिवारा, नंदिनी और वैशाली नगर की ओर से आने वाले कुम्हारी, सिरसा गेट, खुर्सीपार, पावर हाउस चौक और चंद्रा-मौर्या चौक से डायवर्ट कर टाउनशिप में प्रवेश करेंगे।
पार्किंग – इनके लिए भिलाई नगर पुलिस ग्राउंड, सेक्टर-2 स्कूल, एसएनजी स्कूल सेक्टर-4 और बीएसपी सीनियर सेकण्डरी स्कूल सेक्टर-4 मे पार्र्किंग व्यवस्था है। कार-जीप पार्किंग – बेरोजगार तिराहा व कला मंदिर के सामने।
मोटर सायकल पार्किंग – सिविक सेन्टर मार्केट, कला मंदिर, सिविक सेंटर, अपना सुपर बाजार।
00 धमधा, कवर्धा और बेमेतरा की ओर से शहीद चौक, राजेन्द्र प्रसाद चौक, मालवीय नगर चौक से होकर वाय शेप ओवर से टाउनशिप प्रवेश करेंगे।
पार्किंग – इसके लिए सेक्टर-7 स्कूल, दशहरा मैदान, सेक्टर-7 मार्केट, कल्याण कॉलेज के सामने होगी।
00 राजनांदगांव, कांकेर और बालोद की ओर से आने वाले अंजोरा, पुलगांव चौक, जेल तिराहा होकर टाउनशिपन में प्रवेश करेंगे।
बस पार्किंग – बंगाली दुर्गा मैदान, रूआबांधा के सामने मैदान, सेक्टर-10 मैदान और पंथी चौक के पास।
कार-जीप पार्किंग – शंकरा स्कूल सेक्टर-10, सेक्टर-10 शांति बेकरी के सामने।
मोटर सायकिल पार्किंग – सिविक सेंटर मार्केट, कला मंदिर, अपना सुपर बाजार।
00गरियाबंद, अभनपुर, धमतरी, पाटन और दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले उतई, नेवई होकर टाउनशिप में प्रवेश करेंगे।
बस पार्किंग – छत्तीसगढ़ मार्केट, दशहरा मैदान रिसाली और बीएसपी स्कूल रिसाली।
कार-जीप पार्किंग – शंकरा स्कूल सेक्टर-10, सेक्टर-10 शांति बेकरी के सामने।
मोटर सायकिल पार्किंग – सिविक सेंटर मार्केट, कला मंदिर सिविक सेंटर अपना सुपर बाजार।

Home / Bhilai / आप पीएम की सभा में आ रहे हैं तो जानिए कहां करें वाहन पार्किंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो