scriptCG के इस नेशनल हाइवे के जानलेवा गड्ढों पर महिलाओं का अनोखा कैटवॉक, कहा सौ-सौ में बिक जाओगे तो ऐसा ही रोड पाओगे | Women did the catwalk on National Highway 53 | Patrika News
भिलाई

CG के इस नेशनल हाइवे के जानलेवा गड्ढों पर महिलाओं का अनोखा कैटवॉक, कहा सौ-सौ में बिक जाओगे तो ऐसा ही रोड पाओगे

NH 53: यह पहली दफा था जब सज-धजकर आई महिलाओं और युवतियों ने प्रशासन को आइना दिखाने के लिए नेशनल हाइवे के जानलेवा गड्ढों और उनमें भरे पानी में खड़े होकर कैटवॉक किया।

भिलाईSep 22, 2021 / 02:10 pm

Dakshi Sahu

CG के इस नेशनल हाइवे के जानलेवा गड्ढों पर महिलाओं का अनोखा कैटवॉक, कहा सौ-सौ में बिक जाओगे तो ऐसा ही रोड पाओगे

CG के इस नेशनल हाइवे के जानलेवा गड्ढों पर महिलाओं का अनोखा कैटवॉक, कहा सौ-सौ में बिक जाओगे तो ऐसा ही रोड पाओगे

भिलाई. नेशनल हाइवे 53 के गड्ढों से परेशान आम लोगों ने भिलाई के पावर हाउस चौक में प्रदर्शन किया। यह पहली दफा था जब सज-धजकर आई महिलाओं और युवतियों ने प्रशासन को आइना दिखाने के लिए नेशनल हाइवे के जानलेवा गड्ढों और उनमें भरे पानी में खड़े होकर कैटवॉक किया। भिलाई नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष रिकेश सेन के नेतृत्व में महिलाओं के दल ने नुक्कड़ नाटक और अन्य गतिविधियों के माध्यम से अपनी पीड़ा व्यक्त की। इस अनोखे प्रदर्शन में समाज के सभी वर्ग की महिलाएं शामिल हुईं। डॉक्टर से लेकर नेशनल हाइवे के गड्ढों में गिरकर घायल हुए मरीज भी इस प्रदर्शन का हिस्सा बनें। महिलाओं ने अपने हाथों में सौ-सौ में बिक जाओगे तो ऐसा ही रोड पाओगे की तख्तियां लेकर आवाज बुलंद किया।
जन सेवकों ने भी फेरा मुंह
खुद को जनता का सेवक प्रचारित करने वाले जनप्रतिनिधियों और स्वयंभू नेता बन फिरने वाले राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं को जन समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। रोज हजारों जिंदगियां फोरलेन पर मौत के रास्ते से गुजर रही है और जनता की जेब से टैक्स के रूप में वसूली राशि से मोटी तनख्वाह पाने वाले अधिकारियों को भी इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। अगर ये सेवक जाग रहे होते तो दो साल में 61 जिंदगियां बेमौत नहीं मरी होती। कुम्हारी से भिलाई के बीच फोरलेन पर चार स्थानों पर निर्माणधीन फ्लाई ओवर के चलते इन दिनों राजमार्ग पर सफर सुरक्षित नहीं रह गया है। यह सच है कि निर्माण के दौरान राहगीरों को थोड़ी परेशानी स्वभाविक है, लोग झेलने भी तैयार हैं, लेकिन यहां तो अधिकारियों ने आवाजाही के बजाए मौत का सुगम रास्ता बना रखा है। सरकारी खजाने से भरपूर पैसे तो स्वीकृत करा ले रहे हैं, लेकिन ठेकेदार से काम नहीं करा पा रहे।
CG के इस नेशनल हाइवे के जानलेवा गड्ढों पर महिलाओं का अनोखा कैटवॉक, कहा सौ-सौ में बिक जाओगे तो ऐसा ही रोड पाओगे
हादसों का फोरलेन की अपनी इस मुहिम में पत्रिका एक और बड़ा खुलासा कर रहा है। इस महीने सितंबर में 9 माह की मियाद खत्म हो जाएगी, लेकिन जयपुर (राजस्थान) की लताला कंस्ट्रक्शन कम्पनी ने भिलाई नेहरू नगर से कुम्हारी के बीच 26.6 किमी फोरलेन पर डामरीकरण और सुदृढ़ीकरण में सुधार का कार्य अब तक शुरू नहीं किया। पत्रिका ने सवाल उठाया तब लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग अंचल रायपुर के मुख्य अभियंता कमलेश कुमार पिपरी बोल रहे हैं ठेकेदार को टर्मिनेट कर रहे हैं।
33.59 करोड़ में राजस्थान की लताला कंपनी को दिया है ठेका
रायपुर-दुर्ग के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग -53 (पुराना एनएच- 6) के 281 से 307.600 किमी. के बीच कुल लगभग 26.6 किमी फोरलेन पर सभी जंक्शन सहित क्रस्ट और स्ट्रेंथनिंग (सड़क निर्माण के सभी नॉम्र्स का पालन करते हुए डामरीकरण एवं मजबूतीकरण) कार्य का ठेका लताला कंस्ट्रक्शन कम्पनी, बी-19, ट्रांसपोर्ट नगर, जयपुर (राजस्थान) को दिया गया था। लगभग 45 करोड़ के इस काम को न्यूनतम बोली लगाकार लताला ने 33 करोड़ 59 लाख 98 हजार 400 रुपए में हासिल किया था।
7 जनवरी 2021 को ठेका एजेंसी और मुख्य अभियंता के बीच हुआ करार
भारत सरकार के सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से 7 जनवरी 2021 को मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग अंचल रायपुर और ठेका एजेंसी लताला कंस्ट्रक्शन के बीच निर्माण के करार (अनुबंध प्रमाण पत्र संख्या बीए 772889) पर हस्ताक्षर हुआ था। ठेकेदार लताला निर्माण कम्पनी का प्रतिनिधित्व अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता सत्य नारायण गुर्जर ने किया था।
CG के इस नेशनल हाइवे के जानलेवा गड्ढों पर महिलाओं का अनोखा कैटवॉक, कहा सौ-सौ में बिक जाओगे तो ऐसा ही रोड पाओगे
3 फीसदी निष्पादन सुरक्षा निधि 1 करोड़ 80 हजार रुपए जमा
कंपनी ने कुल निर्माण लागत का 3 फीसदी निष्पादन सुरक्षा निधि 1 करोड़ 80 हजार रुपए की बैंक गांरटी भी जमा किया। इस तरह दोनों पक्षों के बीच सभी औपचारिकताएं संतोषजनक तरीके से पूरा किया गया। इसके बाद कार्यकारी अभियंता, राष्ट्रीय राजमार्ग रायपुर ने पूरी 26.5 किमी पूरी सड़क ठेका एजेंसी को सौंप दी। जनवरी से सितंबर 2021 तक 9 महीने इस सड़क निर्माण की मियाद थी, लेकिन काम अब तक शुरू नहीं हुआ है।
पत्रिका ने चलाई मुहिम तब टूटी प्रशासन की नींद
शहर की इस सबसे बड़ी जनसमस्या को लेकर पत्रिका ने मुहिम चलाई तब प्रशासन की नींद टूटी। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे और एसपी बद्रीनारायण मीणा 9 सितंबर को भागे-भागे निरीक्षण करने पहुंचे। तब उन्हें याद आई कि काम समय पर पूरा करवाना है। पैचवर्क और वैकल्पिक मार्ग जरूरी है। आवाजाही में बाधिम अतिक्रमण भी हटाया जाना चाहिए। हालांकि इन बातों का बहुत ज्यादा असर उनके मातहतों पर अभी तक तो दिख नहीं रहा है। स्थिति ज्यों की त्यों है।

Home / Bhilai / CG के इस नेशनल हाइवे के जानलेवा गड्ढों पर महिलाओं का अनोखा कैटवॉक, कहा सौ-सौ में बिक जाओगे तो ऐसा ही रोड पाओगे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो