script10 फसलें शामिल, चार का घटाया प्रीमियम | 10 crops included, four deductible premiums in bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

10 फसलें शामिल, चार का घटाया प्रीमियम

फूलियाकलां तहसील को छोड़कर अन्य सभी तहसीलों में खरीफ फसल बीमा योजना लागू : 31 तक कराना होगा बीमा

भीलवाड़ाJul 19, 2019 / 11:46 am

Suresh Jain

10 crops included, four deductible premiums in bhilwara

10 crops included, four deductible premiums in bhilwara

भीलवाड़ा।

Prime crop insurance scheme जिले में खरीफ के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू की गई। इसमें दस फसलें शामिल की गई है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही जिले में ऋणी किसान ३१ जुलाई तक अपनी फसल का बीमा करा सकते हैं। केन्द्र ने इस बार चार फसलों में प्रीमियम घटा दिया, जिससे किसानों को राहत मिलेगी। मक्का की फसल फूलियाकलां तहसील को छोड़कर अन्य सभी तहसीलों में लागू की गई है। फूलियाकलां में मक्का की बुवाई २ हजार हैक्टेयर से कम होने पर इसे यहां लागू नहीं किया है। जिले में मक्का, ज्वार, बाजरा, मूंग, उडद, तिल, मूगंफली, सोयाबीन, कपास व ग्वार को पटवार सर्किल व तहसील स्तर पर बीमा योजना में लागू किया है।
https://www.patrika.com/sikar-news/pradhan-mantri-fasal-bima-yojana-only-85-crore-distribute-to-framers-4830691/

एसबीआई जनरल इन्श्योरेन्स कम्पनी से बीमा होगा। उप निदेषक कृषि डॉ जीएल चावला ने बताया कि वित्तीय संस्थाओं व केन्द्रीय सहकारी बैंकों से ३१ जुलाई तक फसली ऋण लेने वाले सदस्य फसलों की बीमा करा सकेंगे। गैर ऋणी कृषक स्वेच्छा से निकट के बैंक, सीसीबी, बीमा कम्पनी के अधिकृत एजेंट से बीमा करा सकेंगे। इसकी अन्तिम तारीख ३१ जुलाई होगी। किसान बीमित राशि का अधिकतम २ प्रतिशत तथा उद्यानिकी व वाणिज्यिक फसल कपास पर अधिकतम ५ प्रतिशत तक बीमा राशि जमा करा सकते है। शेष ५०-५० प्रतिशत राशि केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से देय होगी।
इनमें बीमा राशि घटाई
जिले में मक्का, ज्वार, सोयाबीन तथा मूंगफली फसल की बीमा राशि बीते साल से घटाई है। मूंगफली की बीमित राशि प्रति हैक्टेयर बीते साल ४० हजार थी, जो अब ३०, ५०० की गई है। मक्का में ४३,७५० के मुकाबले ३० हजार, ज्वार में ३० हजार से २२०५० तथा सोयाबीन में ३२,५०० के मुकाबले २२,५०० रुपए कर दी है।
फसल बीमित राशि प्रीमियम
बाजरा 20,००० 400
तिल 20,००० 400
उड़द 30,००० 600
मंूग 30 हजार 600
ग्वार 30 हजार 600
मक्का 30,००० 600
सोयाबीन 22,500 450
ज्वार 22,500 450
मूंगफली 30,500 610
कपास 62,500 3125
(बीमा प्रति हैक्टेयर)

Home / Bhilwara / 10 फसलें शामिल, चार का घटाया प्रीमियम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो