script12 केंद्र पर 1014 हेल्थ वर्कर को लगे टीके | 1014 health workers vaccinated at 12 centers in bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

12 केंद्र पर 1014 हेल्थ वर्कर को लगे टीके

कोरोना टीकाकरण: जिले में केंद्र बढ़ाए

भीलवाड़ाJan 24, 2021 / 02:26 pm

Suresh Jain

12 केंद्र पर 1014 हेल्थ वर्कर को लगे टीके

12 केंद्र पर 1014 हेल्थ वर्कर को लगे टीके

भीलवाड़ा।
कोरोना के 12 सेंटरों पर शनिवार को टीके लगाए गए। 1170० के मुकाबले 1014 जनों का वैक्सीनेशन हुआ। 12 डोज बचने पर पुन: कोल्ड चेन सेंटरों पर सुरिक्षत रखवाई गई है। हालांकि यह डोज किसी काम नहीं आएगी। शनिवार को 178 ऐसे पंजीकृत लोगों के भी टीके लगाए, जो पहले नहीं आए थे।
आरसीएचओ डॉ. संजीव शर्मा ने बताया कि शनिवार को ६ के बजाय १२ सेंटर पर टीके लगाए। भीलवाड़ा के रामस्नेही में शत प्रतिशत टीकाकरण हुआ। चिकित्सा प्रभारी सतीश भदादा व नोडल अधिकारी डॉ. मनीष वैष्णव ने बताया कि शुरुआत अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ. सीपी गोस्वामी के सानिध्य में हुई। महिला स्टाफ सुनीता माहेश्वरी ने पहला वैक्सीन लगवाया। चिकित्सा प्रशासन की ओर से डॉ. गोपाल राजोरा व स्टाफ रेखा विश्नोई ने टीकाकर्मी स्टाफ व हेल्थ वर्कर को वैक्सीन की जानकारी देते रहे।
आज ११ केंद्रों पर लगेंगे टीके
रविवार को ११ सेन्टरों पर वैक्सीनेशन किया जाएगा। इनमें एमजीएच प्रथम व द्वितीय, रामस्नेही चिकित्सालय, बनेड़ा, पंडेर, आसीन्द, महुआ, करेड़ा, सांगरिया, सहाड़ा तथा कोटड़ी शामिल है।
————–
सेन्टर लक्ष्य लगे वायल डोज शेष पुराने
एमजीएच प्रथम १०० १०० १० – –
एमजीएच द्वितीय १०६ १०६ ११ ४ –
जहाजपुर ६४ ४० ४ – ३१
आसीन्द १०० ९८ १० २ ४२
पोटला १०० १०० १० – ३०
महुआ १०० ५९ ६ १ २
करेड़ा १०० ६४ ७ ६ –
फूलियाकलां १०० ९७ १० ३ –
बनेड़ा १०० १०० १० – ४४
मौखुंदा १०० ९० ९ – –
कोटड़ी १०० ६० ६ – ५
रामस्नेही अस्पताल १०० १०० १० – २४
कुल योग ११७० १०१४ १०३ १६ १७८
———–
११ संक्रमित मिले
इधर, शनिवार को ४०० से अधिक सैम्पल की जांच की गई। इनमें ११ संक्रमित मिले। अब जिले में पॉजिटिव की संख्या 11,६३२ हो गई है। डिप्टी सीएमएसओ डॉ. घनश्याम चावला ने बताया कि अब तक 11 हजार से अधिक मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके है। १८० जनों की मृत्यु हो चुकी हैं।

Home / Bhilwara / 12 केंद्र पर 1014 हेल्थ वर्कर को लगे टीके

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो