script2.60 लाख ने गटकी पोलिया दवा | 2.60 lakhs got polio medicine in bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

2.60 लाख ने गटकी पोलिया दवा

पल्स पोलिया अभियान : आज से घर-घर जाकर पिलाएंगे दवा

भीलवाड़ाJan 19, 2020 / 08:16 pm

Suresh Jain

2.60 lakhs got polio medicine in bhilwara

2.60 lakhs got polio medicine in bhilwara

भीलवाड़ा.
Pulse polia campaign राष्ट्रीय पोलियो अभियान के पहले दिन रविवार को 2.60 लाख बच्चों को दवा पिलाई गई। हालांकि लक्ष्य 3.68 लाख का था। सीएमएचओ डॉ. मुस्ताक खान ने बताया कि 1556 बूथों पर पोलियो खुराक पिलाई गई। जो बच्चे दवा पीने से वंचित रह गए, उन्हें अगले सोमवार व मंगलवार को घर-घर जाकर पोलियो दवा दी जाएगी।
Pulse polia campaign अभियान की शुरुआत एमजीएच के एमसीएच वार्ड में बनाए पोलियो बूथ से हुई। सीएमएचओ खान, पीएमओ डॉ. अरुण गौड़, आरसीएचओ डॉ. सीपी गोस्वामी, पूर्व सभापति मंजू पोखरणा, अर्चना सोनी, संगीता बाबेल आदि ने पांच साल तक के बच्चों को पोलियो खुराक दी। डॉ. आरएस श्रोत्रीय, डॉ. अमूल पारीक, डॉ. नेमीचन्द जैन, डॉ. घनश्याम सिंह चावला, लोकेश शर्मा, राजेन्द्र पारीक आदि उपस्थित थे।
इधर, शहर में कई जगह बूथ एेसे भी थे, जहां कर्मचारी मौजूद थे लेकिन छोटे बच्चे कम ही आए। इसी तरह कई जगह नर्सिंग कर्मियों को खड़े-खड़े दवा पिलानी पड़ी। उनके बैठने का बंदोबस्त नहीं था। अभियान पर शीतलहर का भी असर दिखा।

Home / Bhilwara / 2.60 लाख ने गटकी पोलिया दवा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो