scriptभीलवाड़ा में ऑक्सीजन के चाहिए 270 सिलेण्डर | 270 cylinders of oxygen in Bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

भीलवाड़ा में ऑक्सीजन के चाहिए 270 सिलेण्डर

प्रशासन ने किए 500 सिलेण्डर आरक्षित

भीलवाड़ाSep 20, 2020 / 10:18 pm

Suresh Jain

oxygen plants in chhattisgarh

270 cylinders of oxygen in Bhilwara,270 cylinders of oxygen in Bhilwara,270 cylinders of oxygen in Bhilwara

भीलवाड़ा।
कोरोना संक्रमित रोगियों के लगातार संख्या बढ़ती जा रही है। इनमें अधिकांश रोगी ऑक्सीजन की कमी के आ रहे है। ऐसे में महात्मा गांधी अस्पताल में जहां जून में ५० सिलेण्डर प्रतिदिन की खपत थी वही सितम्बर में यह बढ़कर २७० सिलेण्डर प्रतिदिन हो गई है। इसके चलते जिला प्रशासन ने ऑक्सीजन की सप्लाई करने वाली फैक्ट्री सावरिया गैस को अपने अधिन ले लिया है। अब वहा से ऑक्सीजन की आपूर्ति केवल सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में ही हो रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. मुस्ताक खान ने बताया कि सीएमएचओ कार्यालय के पास ही अग्रवाल भवन में ५०० गैस सिलेण्डर रखवाए गए है। इसके अलावा ३०० सिलेण्डर सीएमएचओ के अधीन है। वही २९० सिलेण्डर निजी चिकित्सालय के पास है। इसके बाद भी ऑक्सीजन की किसी उद्योगपति या उद्योग में आवश्यकता है तो वह मरीजो व अस्पताल के बाद कर सकता है। डॉ. खान ने बताया कि जिले में फिलहाल ऑक्सीजन सिलेण्डर की कोई कमी नहीं नहीं है।

Home / Bhilwara / भीलवाड़ा में ऑक्सीजन के चाहिए 270 सिलेण्डर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो