भीलवाड़ा

दूसरों की जिंदगी बचाने के लिए दिखाया खून देने का जज्बा, श्रीराम मण्डल सेवा संस्थान के शिविर में 661 यूनिट रक्तदान

भीलवाड़ा माणिक्यनगर रामद्वारा में श्रीराम मण्डल सेवा संस्थान की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में 661 यूनिट रक्तदान  हुआ।

भीलवाड़ाSep 17, 2017 / 11:33 pm

Nilesh Kumar Kathed

श्रीराम मण्डल सेवा संस्थान के शिविर में 661 यूनिट रक्तदान

भीलवाड़ा। 
समाज के हर वर्ग के लोग शामिल थे। सभी का मकसद खून देकर किसी की जिंदगी बचाने के लिए काम आना था। एक दर्जन से अधिक बैड लगाने के बाद भी लोगों को खून देने के लिए प्रतीक्षा करनी पड़ रही थी। ये नजारा रविवार को माणिक्यनगर रामद्वारा में श्रीराम मण्डल सेवा संस्थान की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में दिखा। सुबह 8 से रात 8 बजे तक चले शिविर में समाज के विभिन्न वर्गों व संगठनों से जुड़े लोग उत्साह के भाव से रक्तदान करने के लिए पहुंचे। शिविर में कुल 661 यूनिट रक्तदान हुआ।
 

READ: रिहर्सल पर निकले स्वयंसेवकों पर पुष्पवर्षा  

 

सुबह शिविर का शुभारंभ रामस्नेही सम्प्रदाय के संत अमृतराम, संकटमोचन हनुमान मंदिर के महन्त बाबूगिरी महाराज, सांसद सुभाष बहेडि़़या, विधायक वि_लशंकर अवस्थी, माहेश्वरी महासभा के पूर्व राष्ट्रीय सभापति रामपाल सोनी, भीलवाड़ा डेयरी अध्यक्ष रामलाल जाट, उद्यमी श्याम चाण्डक,अनिल राठी,हेमेन्द्र शर्मा, राधाकिशन सोमानी व गोविन्द गुर्जर ने दीप प्रज्वलन से किया। संस्थान के अध्यक्ष सत्यप्रकाश मोहता ने बताया कि शिविर में महिलाओं एवं युवतियों ने भी उत्साह से सहभागिता निभाई। कई दंपति भी रक्तदान के लिए पहुंचे।
 

READ: नारी चाहे तो महाभारत या भारत महान

 

संस्था के महासचिव रामअवतार पांडिया ने बताया कि रक्त संग्रहण का कार्य महात्मा गांधी चिकित्सालय ब्लड बैंक, रामस्नेही चिकित्सालय ब्लड बैंक एवं उदयपुर के सरल ब्लड बैंक की टीम ने किया। शिविर की व्यवस्थाओ में कैलाश तापडि़या, महेश हुरकट, पुरूषोत्तम बजाज, हनुमान गुर्जर, पन्नालाल चौधरी, नंदकिशोर झंवर, लालचंद पामनानी, राकेश समदानी, सुखेदव पारीक आदि कार्यकर्ता लगे रहे।
 

ज्वैलर्स ने किया रक्तदान
ज्वैलर्स एसोसिएशन की ओर से रविवार को शांति जैन अतिथि गृह में रक्तदान एवं नि:शुल्क एक्यूप्रेशर शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में संस्थान के सदस्यों व अन्य लोगों ने रक्तदान किया। सुबह ९ बजे शिविर का शुभारंभ जीतो अपेक्स चेयरमैन मोतीलाल ओसवाल, संगम ग्रुुप के चेयरमैन रामपाल सोनी, आरसीएम ग्रुप के चेयरमैन टीसी छाबड़ा, जीतो वेस्ट जोन चेयरमैन महावीरसिंह चौधरी एवं जीतो अपेक्स डायेरक्टर राजेन्द्रसिंह पोाखरना एवं भीलवाड़ा चैप्टर चेयरमैन राजेन्द्र गोखरू ने किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष नवरतनमल संचेती ने बताया कि शिविर में 41 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्त संग्रहित अरिहन्त चिकित्सालय ब्लड बैंक टीम ने किया। अतिथियों का स्वागत संचेती एवं नवीन डांगी ने किया।

Home / Bhilwara / दूसरों की जिंदगी बचाने के लिए दिखाया खून देने का जज्बा, श्रीराम मण्डल सेवा संस्थान के शिविर में 661 यूनिट रक्तदान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.