script26 को प्रशासन की ‘अग्निपरीक्षा | Administration's litmus test on 26 in bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

26 को प्रशासन की ‘अग्निपरीक्षा

बाहर से आने वाले हजारों परीक्षार्थियों के ठहरने व भोजन की करनी होगी व्यवस्था

भीलवाड़ाSep 23, 2021 / 10:09 pm

Suresh Jain

26 को प्रशासन की 'अग्निपरीक्षा

26 को प्रशासन की ‘अग्निपरीक्षा

फैक्ट फाइल
124 परीक्षा केंद्र जिले में
21786 परीक्षार्थी राज्य के अन्य हिस्सों से
17535 स्थानीय परीक्षार्थी
33114 परीक्षार्थी एक शिफ्ट में देंगे परीक्षा
25 उडऩदस्ते नकल रोकने के लिए
एक शिफ्ट में 33 हजार 114 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
भीलवाड़ा।
आगामी 26 सितम्बर को होने वाली रीट परीक्षा केवल परीक्षार्थियों के लिए ही नहीं, प्रशासन के लिए भी बड़ी चुनौती बन गई है। जिले के 124 परीक्षा केन्द्रों पर करीब 33 हजार 114 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें प्रदेश के सभी जिलों से आने वाले संभावित 21 हजार ***** परीक्षार्थियों के लिए ठहरने व भोजना की व्यवस्था सबसे बड़ी चुनौती है। वहीं एक ही दिन में जिले में 54 हजार से ज्यादा लोगों की आवाजाही से यातायात को संभालने की परेशानी भी कम नहीं है। जिले में रीट परीक्षा के लिए पंजीकृत 33114 परीक्षार्थियों में से करीब 17 हजार परीक्षार्थी स्थानीय हैं।
प्रशासन ने अन्य जिलों से आने संभावित परीक्षार्थियों में से 90 प्रतिशत की उपस्थिति मानी है। इस हिसाब से रेल्वे, रोडवेज व निजी साधनों से यात्रा करने वालों को छोड़कर करीब 20 हजार परीक्षार्थियों के लिए परिवहन व्यवस्था की जरूरत होगी।
पेपर की सुरक्षा बड़ी चुनौती
इन दिनों प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक होने की समस्या ज्यादा बढ़ गई हैं। ऐसे में रीट परीक्षा के पेपरों की सुरक्षा प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है। पेपर संभवत: गुरुवार को जिले में पहुंचेंगे। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से कोषागार में सील्ड पैकेट्स को डबल लॉक में रखवाया जाएगा। पेपरों को सुरक्षित परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचाने एवं परीक्षा के बाद एकत्र कर वापस लाने के लिए 36 कोर्डिनेटर अलग से लगाए गए हैं।
भोजन व आवास व्यवस्था पर ध्यान देने की जरूरत
प्रशासन के लिए बड़ी परेशानी बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों को भोजन और उन्हें ठहरने की व्यवस्था करना है। हालांकि प्रशासन का दावा है कि परीक्षा से सम्बन्धित क्षेत्रों में सामुदायिक भवन, धर्मशाला व छात्रावास में परीक्षार्थियों के ठहरने की व्यवस्था कराई जाएगी, वहीं इन्दिरा रसोई के माध्यम से सस्ती दर पर भोजन की व्यवस्था कराई जाएगी। लेकिन अन्य जिलों से आने वाले परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए ये इंतजाम कम पड़ सकते हैं। ठहरने व भोजन के इंतजाम में कमी प्रशासन के लिए बड़ी समस्या खड़़ी कर सकती है। साथ ही इतनी संख्या में परीक्षार्थियों के आने से उस दिन वाहनों की रेलमपेल होना तय है। ऐसे में यातायात नियंत्रण के पुख्ता प्रबंध नहीं रहे तो जिले भर में जाम आदि की समस्या हो सकती है।
नकल रोकने को बनाए 25 उडऩदस्ते
रीट परीक्षा में नकल रोकने के लिए 25 उडऩदस्ते बनाए गए हैं। प्रत्येक उडऩदस्ते में तीन कर्मचारी शामिल होंगे। वहीं प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक केन्द्राधीक्षक, एक सहायक केन्द्राधीक्षक व एक पर्यवेक्षक तैनात किया जाएगा। 36 कोर्डिनेटर नियुक्त किए गए हैं। जिले में संवेदनशील व अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर जैमर लगाए जाएंगे। सभी परीक्षा केन्द्रों पर वीडियो ग्राफी कराई जाएगी।
————-
ब्लॉक केन्द्र परीक्षार्थी
माण्डल 2 680
आसीन्द 10 2990
बदनौर 2 660
बनेडा 4 790
शाहपुरा 8 1946
सहाडा 9 1962
रायपुर 3 540
माण्डलगढ 5 1100
कोटडी 6 1200
हुरडा 9 2110
भीलवाडा 66 19136
योग 124 33114
————
अन्य जिलों से आने वालों व जाने वालों की स्थिति
जिला आएंगे जाएंगे
अजमेर 10 392
अलवर 696 95
बांसवाडा 3187 14
बाडमेर 86 10
भरतपुर 9 9
भीलवाडा 17535 0
बीकानेर 28 1
बूंदी 1806 3006
चित्तौडगढ 747 1829
चूरु 5 11
डुंगरपुर 2607 13
जयपुर 1942 232
जैसलमेर 31 11
जालौर 50 9
झुुंझनु 322 37
झालावाड 290 15
जोधपुर 424 96
कोटा 1983 1252
नागौर 5 2
पाली 857 38
सवाईमाधोपुर18 4
सीकर 815 340
सिरोही 33 15
श्रीगंगानगर 6 6
टोंक 33 27
उदयपुर 3678 2663
धोलपुर 3 3
दौसा 333 139
बांरा 349 28
राजसमन्द 534 1304
हनुमानगढ 7 6
करौली 8 1
प्रतापगढ 884 44
कुल 39321 11652
स्थानीय 17535
अन्य जिलो से 21786

Home / Bhilwara / 26 को प्रशासन की ‘अग्निपरीक्षा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो