scriptऊखलिया में औद्योगिक भूखंडों का आवंटन 27 से | Allocation of industrial plots in Ukhalia from 27 in bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

ऊखलिया में औद्योगिक भूखंडों का आवंटन 27 से

12 भूखण्डों का होगा आवंटन

भीलवाड़ाJan 25, 2021 / 10:10 pm

Suresh Jain

news

tractor rally

भीलवाड़ा।
आसीन्द तहसील के ऊखलिया में रीको बुधवार से भूखण्ड आंवटन करेगा। रूपाहेली से ५ किमी दूर इस क्षेत्र में करीब 85.86 हैक्टेयर भूमि पर नवीन औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जा रहा है। औद्योगिक क्षेत्र में 40 हजार व 98 हजार वर्ग मीटर के १२ भूखण्ड हैं। रीको के वरिष्ठ उप महाप्रबन्धक पीआर मीणा ने बताया कि 8 भूखण्डों की ई-नीलामी 27 जनवरी से शुरू होगी। भूखण्डों की आरक्षित दर 700 रुपए प्रति वर्ग मीटर तय की है। इस औद्योगिक क्षेत्र में खनिज आधारित उद्योग स्थापित होने के साथ सिरेमिक जोन व ग्राइडिंग इकाइयां स्थिापित हो सकेगी।

13 को मनाएंग श्रीयादे जयंती
भीलवाड़ा . राष्ट्रीय कुमार महासभा की जिला कार्यकारिणी की बैठक श्रीयादे मंदिर में हुई। अध्यक्ष श्रवण कुमार प्रजापति ने बताया कि श्रीयादे जयंती 13 फरवरी को तहसील स्तर पर बनाने का निर्णय किया। तहसील कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा। फूलियाकलां रक्तदान शिविर पर कार्यकारिणी का सम्मान किया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश चंद्र प्रजापति,सचिव गोपाल लाल प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष रामेश्वर लाल प्रजापति,मंत्री गोटू लाल,नरेंद्र, हेमराज, भंवर लाल, बंशीलाल, शोभा लाल आदि उपस्थित थे।

Home / Bhilwara / ऊखलिया में औद्योगिक भूखंडों का आवंटन 27 से

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो