scriptवेतन समझौता नहीं माना, बैंककर्मियों ने जताया विरोध | Bank workers refused to accept salary agreement in bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

वेतन समझौता नहीं माना, बैंककर्मियों ने जताया विरोध

30 को फिर प्रदर्शन, 31 जनवरी व 1 फरवरी को हड़ताल

भीलवाड़ाJan 27, 2020 / 09:13 pm

Suresh Jain

Bank workers refused to accept salary agreement in bhilwara

Bank workers refused to accept salary agreement in bhilwara

भीलवाड़ा।
Protest by bank employees and officials वेतन समझौते समेत विभिन्न मांग लेकर सोमवार को बैंक कर्मचारियों व अधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। सरकार ने यह समझौता एक नवम्बर २०१७ से रोक रखा है। इसे लेकर अधिकारी व कर्मचारी यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के बैनर तले प्रदर्शन कर रहे हैं।
Protest by bank employees and officials यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के आव्हान पर सोमवार सुबह 11.30 बजे बैठक हुई। इसमें आइबीए की हठधर्मिता को लेकर हड़ताल जारी रखने का निर्णय हुआ। अधिकारियों का कहना है कि समझौता ३० जनवरी तक नहीं हुआ तो आन्दोलन तेज करेंगे। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स भीलवाड़ा इकाई की ओर से शाम को सभी बैंककर्मियों ने नारेबाजी की। अजय कुमार गुप्ता, संदीप खेतान, जीवन राम, अशोक बिड़ला, अशोक हेमनानी, एनके मेहता, सुमन्तु त्रिपाठी, शिव सोडानी, एलएल खोइवाल, किशोर दास तिलवानी आदि उपस्थित थे।
यह है प्रमुख मांग
20 प्रतिशत वृद्धि के साथ वेतन समझौता लागू हो। पांच दिवसीय बैंकिंग हो। विशेष भत्तों का मूल-वेतन में विलय हो। एनपीएस समाप्त कर पुन:भविष्यनिधि चालू करें। पेंशन में सुधार हो। पारिवारिक पेंशन में सुधार। स्टाफ वेलफेयर फंड का आवंटन बैंक के ऑपरेटिंग मुनाफे से करें। सेवानिवृति के परिलाभ पर आयकर छूट मिले। सभी शाखाओं व प्रशासनिक कार्यालयों में भोजन अवकाश व लेनदेन का समय तय हो। लीव बैंक की स्थापना की जाए। कार्य समय निश्चित किए जाए। समान कार्य के लिए कर्मचारी व बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट्स को समान वेतन दिया जाए।
धरना व प्रदर्शन कार्यक्रम की घोषणा
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के संयोजक अजय गुप्ता ने बताया कि ३० जनवरी को बंसत बिहार स्थित बैंक के बाहर काले बैज लगाकर प्रदर्शन करेंगे। ३१ जनवरी को सभी बैंकों में हड़ताल व सुबह ११ बजे बसंत बिहार स्थित एसबीआई के बाहर प्रदर्शन होगा। १ फरवरी को हड़ताल। सुबह ११ बजे चन्द्रशेखर स्थित बैंक ऑफ बडौदा के डीजीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन होगा। ११ से १३ मार्च तक हड़ताल। फिर भी मांगे नहीं माने तो एक अप्रेल से अनिश्चतकालीन हड़ताल होगी।

Home / Bhilwara / वेतन समझौता नहीं माना, बैंककर्मियों ने जताया विरोध

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो