scriptभीलवाड़ा जिले में महज 1.31 प्रतिशत बढ़ा मतदान | Bhilwara Assembly Elections 2023 | Patrika News
भीलवाड़ा

भीलवाड़ा जिले में महज 1.31 प्रतिशत बढ़ा मतदान

निर्वाचन आयोग के मतदान प्रतिशत बढ़ाने के प्रयास ज्यादा कारगर साबित नहीं हुआ। जिले में कुल मतदान प्रतिशत मात्र 1.31 प्रतिशत बढ़ा।

भीलवाड़ाNov 26, 2023 / 11:20 am

Suresh Jain

भीलवाड़ा जिले में महज 1.31 प्रतिशत बढ़ा मतदान

भीलवाड़ा जिले में महज 1.31 प्रतिशत बढ़ा मतदान

निर्वाचन आयोग के मतदान प्रतिशत बढ़ाने के प्रयास ज्यादा कारगर साबित नहीं हुआ। जिले में कुल मतदान प्रतिशत मात्र 1.31 प्रतिशत बढ़ा। वर्ष 2018 के चुनाव में जिले में 74.25 फीसदी मतदान हुआ, जो अब बढ़कर 75.56 प्रतिशत हो गया।

 

मांडल क्षेत्र में सर्वाधिक 4.28 प्रतिशत मतदान बढ़ा। भीलवाड़ा में 0.07 प्रतिशत की गिरावट आई। जिलें 18 लाख 50 हजार 527 मतदाताओं में से 13 लाख 98 हजार 254 मतदाताओं ने मतदान किया। जो जिले का 75.56 प्रतिशत मतदान हुआ है। इनमें भी पुरुष मतदाता 7 लाख 10 हजार 292 तथा 6 लाख 87 हजार 948 महिला मतदाता शामिल है। मतदान के दौरान महिलाओं में उत्साह देखने को मिला है।


माना जा रहा है कि शादियों व तीन दिन की छुट्टी से मतदाता भीलवाड़ा से बाहर गए। वही कुछ परिवार के सदस्य भीलवाडा से बाहर विदेश में नौकरी कर रहे है।
नंबर गेम

कुल मतदाता-18,50,527
कुल मतदान- 13,95,619

प्रतिशत-75.42


पिछले बार से तुलना
विधानसभा 2018 2023 अंतर
आसींद 72.85 74.20 प्लस 01.35
मांडल 77.19 81.47 प्लस 04.28
सहाड़ा 73.22 74.16 प्लस 00.94
भीलवाड़ा 67.69 67.62 माइनस 00.07
शाहपुरा 71.57 72.32 प्लस 00.75
जहाजपुर 79.27 80.17 प्लस 00.90
मांडलगढ़ 78.84 79.82 प्लस 00.98
कुल प्रतिशत 74.25 75.56 प्लस 01.31

Hindi News/ Bhilwara / भीलवाड़ा जिले में महज 1.31 प्रतिशत बढ़ा मतदान

ट्रेंडिंग वीडियो