scriptपहले गिने जाएंगे 11,704 पोस्टल बैलेट | Bhilwara Assembly Elections | Patrika News
भीलवाड़ा

पहले गिने जाएंगे 11,704 पोस्टल बैलेट

विधानसभा चुनाव: तीन दिसंबर को पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगी मतगणना

भीलवाड़ाDec 01, 2023 / 09:31 am

Suresh Jain

पहले गिने जाएंगे 11,704 पोस्टल बैलेट

पहले गिने जाएंगे 11,704 पोस्टल बैलेट

भीलवाड़ा. सात विधानसभा सीटों पर मतगणना 3 दिसम्बर को पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगी। मतों की गणना की शुरुआत इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम (ईटीपीबीएस) व पोस्टल बैलेट से प्राप्त मतों से होगी। रविवार सुबह 8.30 बजे ईवीएम से विधानसभा वार मतों की गिनती होगी। शुक्रवार को मतगणनाकर्मियों को प्रशिक्षण देंगे।

 


पहली बार सातों विधानसभा में 11,704 मत पोस्टल बैलेट पड़े हैं। हालांकि चुनाव आयोग ने इस बार 80 साल से अधिक उम्र के मतदाता और दिव्यांगों की होम वोटिंग की सुविधा दी। 2,574 जनों से घर बैठे मतदान किया। 9,130 कर्मचारियों ने 24 नवंबर तक मतदान किया। कुल मिलाकर 11,704 मतों की पहले गिनती होगी। इसके लिए हर विधानसभा में 4-4 टेबल लगाई है। 13 लाख 98 हजार 254 वोटों की गिनती के लिए हर विधानसभा में 14-14 टेबल लगाई है।


ईटीपीबीएस से मत पत्रों की गिनती
ईटीपीबीएस से प्राप्त मतों की सत्यता को जांच के लिए आईटी एक्सपर्ट ईटीपीबीएस के माध्यम से मत पत्र को क्यूआर कोड से स्कैन कर सत्यता की जांच करेंगे। सत्यता जांच के बाद सही पाए जाने पर ही उन मतों की गिनती की जाएगी। जांच तीन स्तर पर होगी। यह मत पत्र केवल सर्विस सेक्टर के मतदाताओं के होंगे, जो सेना में तैनात है। जिले में इनकी संख्या 1,176 है। जहाजपुर में सर्वाधिक 617 मतदाता है। जहाजपुर विधानसभा में दो मशीन लगाई गई है। अन्य में 1-1 मशीन लगाई है।


चयनित 5 वीवीपैट मशीन की पर्ची की होगी गिनती

हर विधानसभा के लिए लॉटरी से चयनित पांच मतदान केंद्रों के वीवीपैट मशीन की पर्ची की भी गिनती की जाएगी। इसके लिए अलग टेबल लगाई जाएगी। यदि कोई कंट्रोल यूनिट किसी कारण से ऑन नहीं हो रहा हो तो उस मतदान केंद्र के मतों की गिनती भी वीवीपैट से ही कराई जाएगी।



133 टेबल पर होगी गणना
सातों विधानसभा के लिए कुल 133 टेबल लगाई गई है। इनमें 14-14 टेबल ईवीएम की गिनती के लिए तथा 4-4 टेबल पोस्टल बैलेट के लिए 1-1 टेबल ईटीपीबीएस मशीन से मतों की गिनती के लिए होगी। इसमें आसींद, शाहपुरा व जहाजपुर की गणना ग्राउंड फ्लोर तथा शेष की प्रथम मंजिल पर होगी। आसीन्द व सहाड़ा की मतगणना एक-एक कमरे में तथा मांडल, भीलवाड़ा, शाहपुरा, जहाजपुर व मांडलगढ़ के वोट दो-दो कमरों में गिने जाएंगे। इन कमरों में 7-7 टेबल लगाई जाएगी।

 

भीलवाडा जिले में पडे पोस्टल मत
विधानसभा 2008 2013 2018 2023
आसीन्द 434 1404 1388 1895
माण्डल 402 1116 928 1411
सहाडा 318 1046 844 1275
भीलवाडा 744 2229 1915 1998
शाहपुरा 506 1292 1233 1749
जहाजपुर 706 1702 1788 2290
माण्डलगढ 405 1132 839 1086
योग 3515 9921 8935 11704
नोट: वर्ष 2023 में 11704 मतों में 2574 मत होम वोटिंग भी शामिल हैं।

Hindi News/ Bhilwara / पहले गिने जाएंगे 11,704 पोस्टल बैलेट

ट्रेंडिंग वीडियो