scriptभीलवाड़ा मंडी : चांदी 500 व सोना 200 रुपए चढा | Bhilwara Mandi: Silver rose by Rs.500 and gold by Rs.200 | Patrika News
भीलवाड़ा

भीलवाड़ा मंडी : चांदी 500 व सोना 200 रुपए चढा

शुक्रवार को सर्राफा बाजार में चांदी व सोने में तेजी देखने को मिली है। चांदी में 500 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी आई है। सोने में 200 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी आई

भीलवाड़ाJun 09, 2023 / 05:28 pm

Suresh Jain

भीलवाड़ा मंडी  : चांदी 500 व सोना 200 रुपए चढा

भीलवाड़ा मंडी : चांदी 500 व सोना 200 रुपए चढा

भीलवाड़ा. भीलवाड़ा कृषि मंडी शुक्रवार को गेहूं 2200 से 2500, मक्का 1700 से 2550, चना 4600 से 4775, जौ 1725 से 1825, सरसों 4450 से 4650 रुपए प्रति क्विंटल के भाव बोले गए।

 

भीलवाड़ा मंडी : चांदी 500 व सोना 200 रुपए चढा सर्राफा- शुक्रवार को सर्राफा बाजार में चांदी व सोने में तेजी देखने को मिली है। चांदी में 500 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी आई है। सोने में 200 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी आई। चांदी प्रति किलो -72000, टंच -72050, सोना 10 ग्राम- 61400, जेवराती-57720, रवा- 61350 कलदार-815 रुपए प्रति नग।

भीलवाड़ा मंडी : चांदी 500 व सोना 200 रुपए चढा भीलवाड़ा किराणा- चीनी 42, मूंग मोगर 120, उड़द मोगर 120, तुअर दाल 145 से 150, मूंग दाल 105, उड़द दाल 105, चना दाल 65, मसूर दाल 80, मैदा 40, सूजी 45, चावल टुकड़ी बासमती 55, चावल बासमती 100 से 102, देसी घी 560 से 570 (प्रति लीटर), तेल मूंगफली 185 रुपए (प्रति लीटर), तेल सोयाबीन 130, तेल सरसों 170-175, सौंफ 300 से 400, जीरा 520 से 580, मैथी 90, धनिया साबुत 120 से 140, राई 80 से 100, अजवाइन 220 से 300, चायपत्ती 340 से 400, गोला 200, काबूली चना 150, काला चना70, पोहा 50, गेहूं का आटा 30 से 32, बेसन 70, हल्दी पिसी 120 से 200, मिर्च 300 से 400 रहे।

Home / Bhilwara / भीलवाड़ा मंडी : चांदी 500 व सोना 200 रुपए चढा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो