scriptBhilwara news: भड़ल्या नवमी 8 को होगी शादियां | Bhilwara News: Weddings will be held on Bhadlya Navami 8 | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news: भड़ल्या नवमी 8 को होगी शादियां

इस सीजन का आखिरी सावा 9 जुलाई काे रहेगा। इससे एक दिन पहले 8 जुलाई को भड़ल्या नवमी काे अबूझ मुहूर्त रहेगा।

भीलवाड़ाJun 25, 2022 / 09:34 am

Suresh Jain

Bhilwara news: भड़ल्या नवमी 8 को होगी शादियां

Bhilwara news: भड़ल्या नवमी 8 को होगी शादियां

इस सीजन का आखिरी सावा 9 जुलाई काे रहेगा। इससे एक दिन पहले 8 जुलाई को भड़ल्या नवमी काे अबूझ मुहूर्त रहेगा। इस दिन जिले में सैकड़ों शादियां होंगी। इस सीजन में अब सिर्फ 11 दिन और शहनाई बजेगी। 10 जुलाई से देव सो जाएंगे। फिर चार माह बाद नवंबर में देवउठनी एकादशी का सावा होगा। हालांकि, शुक्र तारा के अस्त होने से विधिवत लग्न मुहूर्त 28 नवंबर से शुरू होंगे। यानी भड़ल्या नवमी के बाद विवाह मुहूर्त शुरू होने के लिए 140 दिन इंतजार करना होगा। हालांकि 4 नवंबर को देवउठनी एकादशी पर अबूझ मुहूर्त में कई जोड़े दाम्पत्य सूत्र में बंधेंगे।
चातुर्मास का एक दिन कम
10 जुलाई को देवशयनी व 4 नवंबर को देवउठनी एकादशी होने से भगवान 117 दिन विश्राम करेंगे। पिछले साल 118 दिन विश्राम किया था। 2020 में अधिमास होने से चातुर्मास की अवधि 148 दिन की थी।
14 जुलाई से सावन
13 जुलाई को स्नान-दान पूर्णिमा के अगले दिन 14 जुलाई को श्रावण माह की शुरुआत होगी। समापन 11 अगस्त को रक्षाबंधन पर होगा। इस तरह श्रावण मास 29 दिन का ही रहेगा। इससे पूर्व आषाढ़ में 30 जून से गुप्त नवरात्रा प्रारंभ होंगे। पंडित अशोक व्यास ने बताया कि सावन में 18 दिन विशेष योग रहेंगे। 15 से 25 तक लगातार 8 दिन और 1 से 12 अगस्त तक लगातार 11 दिन विशेष योग रहेंगे।

देवउठनी एकादशी 4 नवंबर को
व्यास के अनुसार जून माह में शुक्रवार को और जुलाई में 3, 4, 6, 7, 8 और 9 जुलाई का इस सीजन का आखिरी सावा रहेगा। चार माह बाद 4 नवंबर को देवउठनी एकादशी के अबूझ मुहूर्त में कुछ लोग विवाह कर सकते हैं, लेकिन शुक्र ग्रह इस दौरान अस्त ही रहेगा। शुक्र 26 नवंबर को दोपहर 12:08 बजे पश्चिम दिशा में उदित होगा। अगले सर्दी सीजन का पहला लग्न मुहूर्त 28 नवंबर को होगा। इसके साथ ही विवाह शुरू होंगे। यानी 9 जुलाई से 28 नवंबर तक देव प्रबोधनी एकादशी को छोड़कर विवाह की शहनाइयां नहीं बजेंगी। नवंबर और दिसंबर में कुल 12 दिन मुहूर्त रहेंगे।

Home / Bhilwara / Bhilwara news: भड़ल्या नवमी 8 को होगी शादियां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो