scriptकेंद्र की टीम ले रही घर-घर शौचालय की जानकारी | Central Jal Shakti Ministry | Patrika News
भीलवाड़ा

केंद्र की टीम ले रही घर-घर शौचालय की जानकारी

भीलवाड़ा. केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय की चार सदस्यीय टीम ने मंगलवार को बिजौलियां क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया।

भीलवाड़ाJan 31, 2024 / 07:53 am

Suresh Jain

केंद्र की टीम ले रही घर-घर शौचालय की जानकारी

केंद्र की टीम ले रही घर-घर शौचालय की जानकारी

भीलवाड़ा. केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय की चार सदस्यीय टीम ने मंगलवार को बिजौलियां क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया। टीम ने हर घर में शौचालय व नल कनेक्शन की जानकारी ली। जलदाय विभाग की खामियां सामेन आई।

 

टीम सदस्य देवेन्द्रसिंह बाजवा ने बताया कि मंगलवार को आरोली, चांदजी की खेड़ी, बिजौलियां खुर्द, श्यामपुरा, माधोपुरिया समेत 10-12 गांवों का दौरा किया, जहां हर घर में शौचालय मिले। सामुदायिक शौचालय का निर्माण सही था। बाजवा ने कहा कि गांव के बुजुर्ग अब भी खुले में शौच जाते हैं। हालांकि इनकी संख्या कम है। हर घर में नल कनेक्शन दिसम्बर 2024 तक पूरे करने हैं। टीम में बलवंत सिंह भाटिया आदि हैं, जिन्होंने स्कूल, आंगनबाड़ी, पंचायत का भी निरीक्षण किया। टीम ने रायला, डाबला, कुण्डिया कला, राक्षी, चमनपुरा का दौरा किया। यहां कई गांवों में नल कनेक्शन बाकी हैं। जलापूर्ति की व्यवस्था में खामियां नजर आई। वही चंबल परियोजना के अधिकारियों एवं ठेकेदार के मिली भगत भी सामने आ रही है।

Hindi News/ Bhilwara / केंद्र की टीम ले रही घर-घर शौचालय की जानकारी

ट्रेंडिंग वीडियो