scriptबिजौलियां से निकली पदयात्रा आज पहुंचेगी चंवलेश्वर | Chandleshwar will reach on foot journey from Bijolia today | Patrika News
भीलवाड़ा

बिजौलियां से निकली पदयात्रा आज पहुंचेगी चंवलेश्वर

75 किलोमीटर का सफर तय करेगी यात्रा

भीलवाड़ाMar 02, 2021 / 09:54 am

Suresh Jain

बिजौलियां से निकली पदयात्रा आज पहुंचेगी चंवलेश्वर

बिजौलियां से निकली पदयात्रा आज पहुंचेगी चंवलेश्वर

भीलवाड़ा।
जिले के तपोदय तीर्थ क्षेत्र बिजौलियां से रवाना निर्यापक मुनि पुंगव सुधासागर महाराज ससंघ का देशनोदय तीर्थ चंवलेश्वर में मंगल प्रवेश मंगलवार शाम होगा। दिगम्बर समाज तैयारियों में जुटा है। ऐतिहासिक गगन विहार पदयात्रा सोमवार को महुआ से रवाना हुई व शाम को भगुनगर पहुंची। जुलूस में श्रावक-श्राविकाएं नाचते-गाते आए।
मुनि का आशीर्वाद पाने को समाजजन पूरे रास्ते में उमड़ते रहे। जुलूस का विभिन्न जगह स्वागत हुआ। आरके कॉलोनी के आदिनाथ दिगम्बर मंदिर के सदस्यों ने चंवर ढुराए। विदिशा से आए दल ने धार्मिक प्रस्तुति दी। विभिन्न महिला मंडल सदस्यों ने अष्ट मंगल धर्मचक्र, अष्ट प्रतिहार्य,१६ स्वप्न से मंगल अगवानी की। गोलाकोट से खान्यादान के १२५ युवकों ने मार्च पास्ट किया।
सुधासागर महाराज ने सोमवार सुबह धामनिया दिगम्बर मंदिर में श्रीजी के दर्शन किए। मुनि का हर घर के बाहर पाद प्रक्षालन किया गया। प्रेमचंद झांझरी, भागचन्द, प्रकाशचन्द काला, अशोक कुमार काला, कमलेश गोधा, पारस झांझरी, ओम प्रकाश मूंदड़ा ने दर्शनकर आशीर्वाद लिया। मुनि ने जगपुरा में धर्मसभा की। अध्यक्ष प्रकाशचंद कासलीवाल ने बताया कि मंगलवार सुबह आमल्दा तथा शाम को चंवलेश्वर पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन अतिशय तीर्थ क्षेत्र पर प्रवेश होगा।
धामनिया व काछोला विहार के दौरान मांडलगढ़ के कांग्रेस नेता विवेक धाकड़, कन्हैयालाल जाट, माहेश्वरी सभा के ओमप्रकाश मूंदड़ा, जितेंद्र कुमार मूंदड़ा, भैरूलाल जाट, भैरुलाल गुर्जर, मुकेश सेन, रोहित जोशी, भानु प्रकाश तेली, महावीर मूंदड़ा आदि साथ थे। मुनि ससंघ का जस्सूजी का खेड़ा के लोगों ने पुष्प वर्षा से स्वागत किया। धामणिया में जैन समाज के प्रेमचंद्र चौधरी, भागचंद चौधरी, प्रकाश काला,अशोक कुमार, कमलेश कुमार गोधा तथा काछोला भगुनगर पहुंचने पर क्षेत्रवासियों ने स्वागत किया। पदयात्रा मंगलवार सुबह भगुनगर से मनोहरपुरा होते हुए आमल्दा व शाम को चंवलेश्वर चैनपुरा में प्रवेश करेगी।

Home / Bhilwara / बिजौलियां से निकली पदयात्रा आज पहुंचेगी चंवलेश्वर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो