शहर में दिन भर छाए रहे बादल
शाम को गांवों में बरसे मेघ

भीलवाड़ा।
शहर सहित जिलेभर में बुधवार को विभिन्न जगह बादल रहे। इससे दिन में सर्दी का असर रहा। मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात बादल छाने से तापमान चढ़ गया। बुधवार को अधिकतम तापमान २८.८ डिग्री जबकि न्यूनतम ११.२ डिग्री रहा। यह मंगलवार से ३.६ डिग्री अधिक है। अधिकतम तापमान एक डिग्री बढ़ा। शहर में सुबह कुछ देर धूप खिली लेकिन बाद में बादल छा गए। दिन में सर्दी का असर रहा। शाम को जिले में कई जगह बूंदाबांदी हुई। इससे देवउठनी एकादशी के बड़े सावे पर विवाह समारोह में दिक्कत आई।बुधवार को अधिकतम तापनान २८.८ डिग्री तथा न्यूनतम ११.२ डिग्री रहा। मंगलवार को अधिकतम २७.९ व न्यूनतम पारा ८.८ डिग्री रहा था।
यहां बरसे मेघ
-बड़लियास. कस्बे में दिनभर बादल छाये रहे लेकिन शाम पौने सात बजे बूंदाबांदी हुई।
-आकोला. आसपास के गांवों में बादल छाये रहे। शाम को बारिश हुई।
-सवाईपुर.कस्बे व आसपास दिनभर बादलों की सूरज के साथ लुकाछुपी चली। शाम को बूंदाबांदी हुई।
-मांडलगढ़. कस्बे व आस-पास में दिन भर बादलों के छाए रहने के बाद शाम को बारिश हुई। इससे सड़कों पर पानी बहने लगा।
अब पाइए अपने शहर ( Bhilwara News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज