scriptशहर में दिन भर छाए रहे बादल | Clouds were prevalent in the city throughout the day in bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

शहर में दिन भर छाए रहे बादल

शाम को गांवों में बरसे मेघ

भीलवाड़ाNov 25, 2020 / 11:09 pm

Suresh Jain

Clouds were prevalent in the city throughout the day in bhilwara

Clouds were prevalent in the city throughout the day in bhilwara

भीलवाड़ा।
शहर सहित जिलेभर में बुधवार को विभिन्न जगह बादल रहे। इससे दिन में सर्दी का असर रहा। मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात बादल छाने से तापमान चढ़ गया। बुधवार को अधिकतम तापमान २८.८ डिग्री जबकि न्यूनतम ११.२ डिग्री रहा। यह मंगलवार से ३.६ डिग्री अधिक है। अधिकतम तापमान एक डिग्री बढ़ा। शहर में सुबह कुछ देर धूप खिली लेकिन बाद में बादल छा गए। दिन में सर्दी का असर रहा। शाम को जिले में कई जगह बूंदाबांदी हुई। इससे देवउठनी एकादशी के बड़े सावे पर विवाह समारोह में दिक्कत आई।बुधवार को अधिकतम तापनान २८.८ डिग्री तथा न्यूनतम ११.२ डिग्री रहा। मंगलवार को अधिकतम २७.९ व न्यूनतम पारा ८.८ डिग्री रहा था।
यहां बरसे मेघ
-बड़लियास. कस्बे में दिनभर बादल छाये रहे लेकिन शाम पौने सात बजे बूंदाबांदी हुई।
-आकोला. आसपास के गांवों में बादल छाये रहे। शाम को बारिश हुई।
-सवाईपुर.कस्बे व आसपास दिनभर बादलों की सूरज के साथ लुकाछुपी चली। शाम को बूंदाबांदी हुई।
-मांडलगढ़. कस्बे व आस-पास में दिन भर बादलों के छाए रहने के बाद शाम को बारिश हुई। इससे सड़कों पर पानी बहने लगा।

Home / Bhilwara / शहर में दिन भर छाए रहे बादल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो