scriptकलक्टर ने दी अधिकारियों को हिदायत | Collector instructed the officers in bhilwara | Patrika News

कलक्टर ने दी अधिकारियों को हिदायत

locationभीलवाड़ाPublished: Jun 22, 2021 08:57:20 am

Submitted by:

Suresh Jain

सरकारी जमीनों को अतिक्रमण से कराएं मुक्त

कलक्टर ने दी अधिकारियों को हिदायत

कलक्टर ने दी अधिकारियों को हिदायत

भीलवााड़ा।
जिले में अधिकांश विभागों की लापरवाही से सरकारी भूमि पर अतिक्रमी कब्जा जमाए बैठे है, ऐसे जमीन को विभाग चिंहित कर और सख्ती से अतिक्रमण हटाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने सोमवार को राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को यह निर्देश दिए। उन्होंने जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी भूमि पर अभियान चलाकर पूर्ण रूप से अतिक्रमण हटाने एवं इसमें लिप्त पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की बात कही।
मानसून में ना रहेे बिजली पानी की समस्या
कलक्टर ने मानसून को देखते हुए जिले में जनता से जुड़ी सड़क, बिजली व पानी की व्यवस्था संबधित विभाग सुनिश्चित कर लें। नकाते ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़कों का पेच वर्क करने को कहा जिससे की किसी भी प्रकार की घटना ना हो। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन करवाने व वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए आमजन को जागरूक करने को कहा, जिससे ज्यादा से ज्यादा मानव जीवन बचाया जा सके। कलक्टर ने अधिकारियों से विभागीय कार्यों की जानकारी लेते हुए संपर्क पोर्टल पर दर्ज लंबित प्रकरणों को भी जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में समस्त विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

ट्रेंडिंग वीडियो