scriptकोरोना: चुप रहते तो भीलवाड़ा बन जाता वुहान | Corona: Wuhan would be built in Bhilwara if kept silent | Patrika News
भीलवाड़ा

कोरोना: चुप रहते तो भीलवाड़ा बन जाता वुहान

काफ ी दबाव था, यदि चुप रहते और समय पर नहीं चेतते तो कोरोना का कहर भीलवाड़ा में चीन के वुहान शहर की भांति भयावहता की कहानी लिख देता। हम साथियों ने अपने स्तर पर निर्णय लिया और महात्मा गांधी चिकित्सालय में 18 मार्च को आ गए। यहां उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया और तुरंत चिकित्सा शुरू की गई। Corona: Wuhan would be built in Bhilwara if kept silent

भीलवाड़ाApr 05, 2020 / 07:03 pm

Narendra Kumar Verma

Corona: Wuhan would be built in Bhilwara if kept silent

Corona: Wuhan would be built in Bhilwara if kept silent

कोरोना: चुप रहते तो भीलवाड़ा में बन जाता वुहान

नरेन्द्र वर्मा
भीलवाड़ा। काफ ी दबाव था, यदि चुप रहते और समय पर नहीं चेतते तो कोरोना का कहर भीलवाड़ा में चीन के वुहान शहर की भांति भयावहता की कहानी लिख देता। हम साथियों ने अपने स्तर पर निर्णय लिया और महात्मा गांधी चिकित्सालय में 18 मार्च को आ गए। यहां उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया और तुरंत चिकित्सा शुरू की गई। Corona in Bhilwara
महात्मा गांधी चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड से शुक्रवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हो कर घर लौटने वाले बृजेश बांगड मेमोरियल होस्पीटल के नर्सिग स्टाफ के सदस्यों ने ये बात कही। Corona: Bhilwara
उनका कहना था कि बांगड होस्पीटल में से ही वो सबसे पहले महात्मा गांधी चिकित्सालय पहुंचे, उनकी ही जागरूकता थी कि भीलवाड़ा में कोरोना पॉजिटिव होने के बारे में समय रहते पता चल गया। हालांकि कोरोना वायरस बांगड होस्पीटल में कैसे पहुंचाए इसके सवाल पर वो बोलेए यदि होस्पीटल के दो सदस्य अपनी यात्रा के बारे में स्पष्ट बता देते तोए हालात विकट नहीं होते। एमजीएच से छह में से तीन कर्मियों को देर शाम एम्बुलेंस के जरिए उनके पैतृक गांव भेजा गया। Corona: Wuhan would be built in Bhilwara if kept silent
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो