scriptभीलवाड़ा में ऐसे जीती जंग, इन सबने मिलकर उठाए बचाव के ये बड़े कदम | coronavirus in bhilwara model of fighting Covid-19 | Patrika News
भीलवाड़ा

भीलवाड़ा में ऐसे जीती जंग, इन सबने मिलकर उठाए बचाव के ये बड़े कदम

जिला कोरोना से जंग जीतने के करीब है। राहत की खबर है कि जिले में 28 में से 25 पॉजिटिव की तीसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आ गई। शहर में गुरुवार को नया पॉजिटिव मरीज मिलने से संक्रमितों की संख्या 28 हो गई, लेकिन अब तक 15 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं।

भीलवाड़ाApr 10, 2020 / 04:08 pm

Kamlesh Sharma

coronavirus in bhilwara model of fighting Covid-19

जिला कोरोना से जंग जीतने के करीब है। राहत की खबर है कि जिले में 28 में से 25 पॉजिटिव की तीसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आ गई। शहर में गुरुवार को नया पॉजिटिव मरीज मिलने से संक्रमितों की संख्या 28 हो गई, लेकिन अब तक 15 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं।

भीलवाड़ा। जिला कोरोना से जंग जीतने के करीब है। राहत की खबर है कि जिले में 28 में से 25 पॉजिटिव की तीसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आ गई। शहर में गुरुवार को नया पॉजिटिव मरीज मिलने से संक्रमितों की संख्या 28 हो गई, लेकिन अब तक 15 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। सात जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिए गए हैं। तीन अन्य के भी जल्द घर लौटने की संभावना है। दो संक्रोमितों की मौत हो गई। गत 20 मार्च को एक साथ तीन चिकित्सकों समेत छह पॉजिटिव मरीज मिलने पर भीलवाड़ा देशभर में सुर्खियों में आ गया था। जिला प्रशासन दो सप्ताह में कोरोना चेन तोडऩे में बहुत हद तक कामयाब रहा। कोरोना से जंग जीतने पर देशभर में भीलवाड़ा मॉडल बन गया।
जिला प्रशासन : 5 अहम कदम
– छह जने कोरोना पॉजिटिव आते ही शहर में कर्फ्यू लगाया। जिले में लॉकडाउन।
– लोग घरों से न निकले, इसलिए घर-घर पहुंचाई रसद।
– 25 लाख लोगों का सर्वे, सर्दी-जुकाम के 1215 लोगों को होम आइसोलेट किया।
– जहां मिले रोगी, वहां हॉटस्पॉट चिह्नित कर जीरो मॉबिलिटी जोन बनाया। कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कर किया आइसोलेट।
– कोरोना चेन तोडऩे के लिए कर्फ्यू को कड़ा कर 3 से 13 अप्रेल तक दस दिन का ऑलडाउन।

चिकित्सा विभाग : 5 अहम कदम
-18 मार्च को आठ संदिग्ध मिलने के बाद से एमजीएच के वरिष्ठ डॉक्टर तभी घर गए, जब 17 पॉजिटिव की नेगेटिव आई। जयपुर के एमएसमएस की सलाह पर किया सबका इलाज।
– रोगियों के संपर्क में आए लोगों का तुरंत होम आइसोलेशन। घर के बाहर बिठाया पहरा।
– बांगड अस्पताल सील। वहां के तीन चिकित्सकों समेत 28 कर्मियों को किया आइसोलेट।
– घर-घर सर्वे कर जान लोगों की हिस्ट्री।
– संदिग्धों के साथ नर्सिंगकर्मियों व चिकित्सकों के भी लिए नमूने।

पुलिस विभाग: 5 अहम कदम
– शहर में कड़ा कर्फ्यू। तीन पारियों में 24 घंटे नजर। प्रमुख बाजार व मोहल्लों में बैरिकेडिंग।
– कर्फ्यू तोडऩे पर 25 से अधिक लोगों को किया गिरफ्तार। दजनों वाहन जब्त।
– क्षेत्र के प्रबुद्धजनों के सहयोग से लोगों को घरों से न निकलने को समझाया।
– कर्फ्यू में सभी कारोबार बंद कराए। सफल शराबबंदी।
– जिले की सीमाएं सील कर नाकाबंदी-चेक पोस्ट पर सख्ती। लगातार गश्त पर रहे अफसर।
जनता : इस तरह की कोरोना चेन तोडऩे में मदद
– कर्फ्यू का पालन। घरों में रहे बंद।

– खाद्य वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की पालना। गोले बनाकर लिया रसद।
– कोरोना फाइटर्स बनकर जरूरतमंदों तक पहुंचाई मदद। कई संगठनों ने पहुंचाई रसद।
– शादी समारोह स्थगित। दूसरे जिलों में जाने के लिए प्रशासन पर नहीं बनाया दबाव।
– स्वास्थ्य व सुरक्षा योद्धाओं का सम्मान कर बढ़ाया हौसला। सोशल मीडिया पर अफवाह से बचे रहे लोग।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो