scriptनाश्ते के बाद पिता-पुत्री की संदिग्ध हालात में मौत | Death in suspicious circumstances of the father-daughter in bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

नाश्ते के बाद पिता-पुत्री की संदिग्ध हालात में मौत

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

भीलवाड़ाAug 12, 2018 / 12:52 pm

tej narayan

Death in suspicious circumstances of the father-daughter in bhilwara

Death in suspicious circumstances of the father-daughter in bhilwara

करेड़ा।

कस्बे में शनिवार शाम को किसी काम से आए पिता-पुत्री की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। करेड़ा थाना पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया। परिजनों की ओर से कोई रिपोर्ट नहीं देने से पोस्टमार्टम नहीं हो पाया था। पुलिस के अनुसार चिताम्बा निवासी रायमल बागरिया किसी काम से शनिवार शाम को करेड़ा आया था। यहां उसने तीन दिन पूर्व ससुराल भेजी गई पुत्री मीरा को भी जड़ाना से करेड़ा बुला लिया। दोनों ने शाम को नाश्ता किया। उसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई।
उनको जिला मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। इस बीच देर रात परिजन शव गांव ले गए। लेकिन सुबह वापस करेड़ा अस्पताल ले आए। सूचना पर करेड़ा थाना पुलिस वहां पहुंची। शव को मोर्चरी में रखवाया। परिजनों की ओर से रिपोर्ट नहीं देने से कार्रवाई नहीं हो पाई थी। पुलिस संदिग्ध हालात में मौत की जांच कर रही है।
हरियाली अमावस्या पर पिक निक मनाक र लौट रहे थे, ट्रक में कार घुसी, दो दोस्तों की मौत

भीलवाड़ा-कोटा मार्ग पर सोपुरा के निकट शनिवार देर रात ट्रक में कार घुस जाने से दो युवकों की मौत हो गई जबकि दो जने घायल हो गए। चारों हरियाली अमावस्या पर पिकनिक मनाकर वापस भीलवाड़ा लौट रहे थे। हादसे के बाद करीब दो घण्टे तक मार्ग बाधित रहा। बीगोद थाना पुलिस ने ट्रक जब्त कर दुर्घटना का मामला दर्ज किया। मृतक व घायल भीलवाड़ा के है। सहायक उपनिरीक्षक हरिराम मीणा के अनुसार भीलवाड़ा से चार युवक कार लेकर हरियाली अमावस्या पर शनिवार को पिकनिक मनाने मेनाल और जोगणिया माताजी गए थे। वहां से शनिवार रात डेढ़ बजे वापस लौट रहे थे। सोपुरा निकट के भीलवाड़ा की ओर से आ रहे ट्रक में कार घुस गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह पिचक गया।
दुर्घटना के बाद वाहन चालू रखकर ट्रक चालक भाग गया। हादसे के बाद हाइवे पर जाम लग गया। कार में सवार न्यू पटेलनगर निवासी आकाश उर्फ आसू शर्मा (21), न्यू पटेलनगर निवासी शैलेश विश्नोई (22) व जवाहरनगर निवासी तेज बहादूर नेपाली (27) गम्भीर रूप से घायल हो गए जबकि कार चला रहा जवाहरनगर निवासी सूरज नवहल की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर बीगोद थानाधिकार प्रकाश मीणा मौके पर पहुंचे। निजी साधनों से घायलों भीलवाड़ा एमजीएच लेकर गए। जहां रास्ते में आकाश ने दम तोड़ दिया। दोनों घायलों को उदयपुर रैफर कर दिया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो