scriptशहर में जुटेंगे देश के जाने माने दो सौ डॉक्टर, एम्स के विशेषज्ञ देंगे सेहत की जानकारी, स्वास्थ्य मेला 12 को | Doctors confrence in bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

शहर में जुटेंगे देश के जाने माने दो सौ डॉक्टर, एम्स के विशेषज्ञ देंगे सेहत की जानकारी, स्वास्थ्य मेला 12 को

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

भीलवाड़ाAug 10, 2018 / 10:04 pm

tej narayan

Doctors confrence in bhilwara

Doctors confrence in bhilwara

भीलवाडा।

महात्मा गांधी अस्पताल जयपुर की ओर से चिकित्सक सम्मेलन शनिवार को व नि:शुल्क चिकित्सा शिविर रविवार को होगा। शनिवार शाम को सम्मेलन रणबंका रिसोर्ट में होगा। इसमें 200 सौ चिकित्सक हिस्सा लेंगे। एम्स दिल्ली के सुपर स्पेशियलिस्ट डॉ. एमसी मिश्रा, डॉ. बीएस शर्मा, व डॉ बलराम एरन अत्याधुनिक तकनीकों से चिकित्सकों को अवगत कराएंगे।

महात्मा गांधी अस्पताल के जन सम्पर्क निदेशक वीरेन्द्र पारीक ने यहां मीडिया को बताया कि नि: संतान दम्पतियों के रोग के परामर्श के लिए जयपुर फर्टिलिटी के निदेशक व नि:संतानता रोग विषेषज्ञ डॉ. विकास स्वर्णकार केपी डाइग्नोस्टिक पर रविवार सुबह 10 से 2 बजे तक परामर्श देंगे। महात्मा गांधी अस्पताल जयपुर के चेयरमैन डॉ.एमएल स्वर्णकार ने बताया, रविवार को ही राजीव गांधी ऑडिटोरियम में शिविर होगा। महात्मा गांधी अस्पताल जयपुर के वाइस चांसलर लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. एम सी मिश्रा ने भी शिविर के बारे में जानकारी दी।
गणेश उत्सव प्रबन्ध एवं सेवा समिति के महावीर समदानी ने बताया कि रविवार को राजीव गांधी ऑडिटोरियम में सुबह 10 से 2 बजे तक सुपर स्पेशियलिटी स्वास्थ्य मेला होगा। बीस से अधिक सुपर स्पेशियलिस्ट हिस्सा लेंगे। इनमें एण्डोक्राइन लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के डॉ. एमसी मिश्रा, न्यूरो सर्जन डॉ. बीएस शर्मा, हृदय शल्य चिकित्सक डॉ. बुद्धादित्य चक्रवती, हृदय विषेषज्ञ डॉ. दीपेश अग्रवाल, न्यूरोलोजी के डॉ. गौरव गोयल, यूरोलोजी के डॉ. एचएल गुप्ता, पेट, आंत एवं लिवर रोग विषेषज्ञ डॉ. रजत भार्गव, लिवर प्रत्यारोपण व हिपेटो-बिलियरी सर्जरी विषेषज्ञ डॉ. आनन्द नागर, स्त्री रोग के शल्य चिकित्सक डॉ. फणेन्द्र भारद्वाज, मधुमेह एवं हार्मोन रोग के डॉ. राजीव कासलीवाल, प्लास्टिक सर्जरी के डॉ. बुद्धिप्रकाश शर्मा, कैंसर सर्जन डॉ. दिनेश यादव, कान, नाक एवं गला रोग के डॉ. तरूण ओझा, जनरल मेडिसन के डॉ. पुनीत रिझवानी, शिशु एवं बाल रोग के डॉ. मुनीष कक्कड, चर्म एवं यौन रोग के डॉ. अरविन्द वर्मा, नेत्र रोग के डॉ. चेतन्य गुप्ता शामिल है।

सांस्कृतिक संध्या कल

जगदीश कोगटा ने बताया, रविवार शाम साढ़े छह बजे भैरवलाल चेरिटेबल ट्रस्ट, गणेश उत्सव एवं प्रबन्ध समिति, लायंस क्लब, नगर माहेश्वरी सभा एवं डी.सी.बी. बैंक के संयुक्त तत्वावधान में देशभक्ति से ओतप्रोत सतरंगी नृत्य एवं देशभक्ति गीतों के साथ सुरभारती का आगाज होगा। डीसीबी बैंक के प्रहलाद शर्मा ने बताया कि बेस्ट तिरंगा ड्रेस तिरंगा पहनकर आने वाले प्रतिभागियों को उपहार दिए जाएंगे। म्युजिकल हाउजी में 18 जनों को श्रेष्ठ चुना जाएगा।

Home / Bhilwara / शहर में जुटेंगे देश के जाने माने दो सौ डॉक्टर, एम्स के विशेषज्ञ देंगे सेहत की जानकारी, स्वास्थ्य मेला 12 को

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो