scriptभाजपा जिलाध्यक्ष को आखिर प्रशासन ने थमा ही दिया नोटिस | Finally the administration gave notice to the BJP district president | Patrika News
भीलवाड़ा

भाजपा जिलाध्यक्ष को आखिर प्रशासन ने थमा ही दिया नोटिस

जिला भाजपा के रमेश चन्द्र व्यासनगर स्थित नए कार्यालय के गुरुवार को आयोजित शुभारम्भ कार्यक्रम में सोशल डिस्टेसिंग की पालना नहीं करने को लेकर जिला प्रशासन ने शुक्रवार को भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली को नोटिस जारी किया।

भीलवाड़ाMay 30, 2020 / 11:30 am

Narendra Kumar Verma

Finally the administration gave notice to the BJP district president

Finally the administration gave notice to the BJP district president,Finally the administration gave notice to the BJP district president,Finally the administration gave notice to the BJP district president

भीलवाड़ा। जिला भाजपा के रमेश चन्द्र व्यासनगर स्थित नए कार्यालय के गुरुवार को आयोजित शुभारम्भ कार्यक्रम में सोशल डिस्टेसिंग की पालना नहीं करने को लेकर जिला प्रशासन ने शुक्रवार को भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली को नोटिस जारी किया। Finally the administration gave notice to the bhilwara BJP district president
कार्यवाह उपखंड अधिकारी चन्द्रशेखर भंडारी की तरफ से दिए नोटिस में कार्यक्रम में भीलवाड़ा में लॉकडाउन व धारा 144 लागू होने के बावजूद बड़ी संख्या में भीड़ जुटाने एवं सोशल डिस्टेसिंग की पालना नहीं करने को गंभीर बताया गया है। प्रशासन ने इस संदर्भ में भाजपा जिलाध्यक्ष से तय सीमा में अपनी स्थिति स्पष्ट करने को कहा है।
भंडारी ने बताया कि जिला कलक्टर राजेन्द्र भट्ट के निर्देशानुसार भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली को स्पष्टीकरण के संदर्भ में शुक्रवार को नोटिस दिया गया। इसमें बताया गया जिला प्रशासन की अनुमति के बिना उन्होंने कार्यक्रम आयोजित किया और इसमें बड़ी संख्या में लोग भी शामिल हुएए कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेसिंग की पालना भी नहीं की गई। नोटिस में दो दिन में स्थिति स्पष्ट करने को कहा गया है।
जिला कलक्टर राजेन्द्र भट्ट ने बताया कि समाचार पत्रों के जरिए उक्त कार्यक्रम के आयोजित होने एवं इसमें सोशल डिस्टेसिंग की पालना नहीं करने की जानकारी सामने आई है। समूचे मामले की जांच उपखंड अधिकारी को सौंपी गई है।
इस संदर्भ में भाजपा जिलाध्यक्ष तेली ने कहा कि कार्यक्रम में कई कार्यकर्ता पूर्व सूचना के बाहर से आ गए थेए इसके बावजूद सोशल डिस्टेसिंग की पालना सुनिश्चित कराने के प्रयास हुए।

गौरतलब है कि भाजपा जिला कार्यालय गुरुवार को माणिक्यनगर रोड से रमेश चन्द्र व्यास नगर में शिफ्ट हुआ था। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में सांसदए विधायकए भाजपा जिलाध्यक्ष के साथ ही बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। यहां आयोजित भोज में भी सोशल डिस्टेसिंग की पालना नहीं की गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो