scriptएनआईसीयू वार्ड में आग, सभी बच्चे सुरक्षित | Fire in NICU ward, all children safe | Patrika News
भीलवाड़ा

एनआईसीयू वार्ड में आग, सभी बच्चे सुरक्षित

महात्मा गांधी राजकीय चिकित्सालय परिसर स्थित मातृ एवं शिशु चिकित्सालय (एमसीएच) में मंगलवार सुबह एनआईसीयू वार्ड में आग लग गई। नर्सिग स्टाफ एवं चिकित्सालय प्रबंधन की तत्परता से आग पर तुरंत काबू पा लिया गया। घटना में एनआईसीयू वार्ड में भर्ती सभी 19 नवजात शिशु सुरक्षित है।

भीलवाड़ाApr 20, 2021 / 12:10 pm

Narendra Kumar Verma

Notice to CMHO, said- MPs and MLAs have also given explanation,
भीलवाड़ा। महात्मा गांधी राजकीय चिकित्सालय परिसर स्थित मातृ एवं शिशु चिकित्सालय (एमसीएच) में मंगलवार सुबह एनआईसीयू वार्ड में आग लग गई। नर्सिग स्टाफ एवं चिकित्सालय प्रबंधन की तत्परता से आग पर तुरंत काबू पा लिया गया। घटना में एनआईसीयू वार्ड में भर्ती सभी 19 नवजात शिशु सुरक्षित है।
जानकारी के अनुसार एमसीएच चिकित्सालय के एनआईसीयू वार्ड के परिसर स्थित पैनल बॉक्स में सुबह करीब दस बजे अचानक शार्ट सर्किट हो गया। यहां आग लगने के साथ ही धुंआ उठने लगे। घटना से एनआईसीयू वार्ड में अफरातफरी मच गई और यहां मौजूद परिजन चिखने चिल्लाने लगे। यहां मौजूद नर्सिग स्टाफ व चिकित्सा अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। आग पर पैनल बॉक्स स्थित कक्ष में ही काबू पा लिया। हालांकि आग व धुंआ एनआईसीयू वार्ड तक नहीं पहुंचा। आग की सूचना पर अधीक्षक अरुण गौड़ मौके पर आ गए और बचाव कार्य में टीम के साथ जुटे गए। उपखंड अधिकारी ओम प्रभा शर्मा भी मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पा लिया गया।
सभी बच्चे सुरक्षित

डॉ. गौड ने बताया कि एनआईसीयू वार्ड में सभी १९ बच्चे सुरक्षित है। इनमें से सात बच्चों को शिशु वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। यहां ऑक्सीजन व अन्य तमाम सुविधाएं है।
कई रातों से नहीं सोए डॉ. गौड़

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण महात्मा गांधी चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. गौड व उनकी टीम कई रातों से ठीक से नहीं सो पाए है। नींद पूरी नहीं होने व रात भर भाग दौड़ करते रहने से मंगलवार सुबह भी डॉ. गौड की आंख सूज कर लाल थी, वही उनकी अधिनस्थ टीम भी पूरी तरह से आराम नहीं कर पा रही है।

Home / Bhilwara / एनआईसीयू वार्ड में आग, सभी बच्चे सुरक्षित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो