scriptपांच मरीजों को कोरोना मुक्त कर घर भेजा | Five patients were sent home after freeing the corona in bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

पांच मरीजों को कोरोना मुक्त कर घर भेजा

अब तक 101 हुए ठीक

भीलवाड़ाJun 05, 2020 / 11:01 am

Suresh Jain

Five patients were sent home after freeing the corona in bhilwara

Five patients were sent home after freeing the corona in bhilwara

भीलवाड़ा।
कोरोना मुक्त होने पर पांच मरीजों को महात्मा गांधी अस्पताल व कोविड 19 केयर सेन्टर से डिस्चार्ज किया गया। अस्पताल के पीएमओ डॉ. अरुण गौड़ ने गुलाब का फूल देकर १४ दिन घर पर रहने की सलाह दी। अब तक १०१ कोरोना मरीजों के नेगेटिव होने परडिस्चार्ज किया जा चुका है। गुरुवार को डिस्चार्ज होने वालों में चावण्डिया निवासी नेहा, रातलियास निवासी राज कुमावत, रघुनाथपुरा निवासी चान्दूनाथ, नान्दसा निवासी जीतू एवं बिगोद निवासी मोहम्मद शहजाद शामिल है।
पावरलूम उद्योग को मिले राहत
भीलवाड़ा. सिंथेटिक विविंग मिल्स एसोसिएशन ने रीको के रीजनल मैनेजर को पत्र लिखकर टेक्सटाइल पावरलूम उद्योग को राहत देने की मांग की है। एसोसिएशन अध्यक्ष संजय पेड़ीवाल ने बताया कि 20 मार्च से लॉकडाउन के चलते जिले की सभी औद्योगिक इकाइयां बंद थी, जो 25 मई से चालू हुई। इसके चलते सरकारी व गैर सरकारी क्षेत्रों से नकदी की आवक जीरो हो गई है। एसोसिएशन ने रीको अलॉटमेंट के बाद भुगतान की समय-सीमा या किस्त आगे बढ़ाने, लेट इंटरेस्ट 12 प्रतिशत से घटाकर 9 प्रतिशत करने की मांग की। लीज एवं सर्विस चार्ज को एक वर्ष कम से कम 50 प्रतिशत तक करने व तथा यह 31 मार्च 2021 तक मान्य करने, एमएसटी स्कीम 31 मार्च 2021 तक बढ़ाने व रीको फोर्थ फेज के लिए डिमांड समाप्त करने की भी मांग की गई।

Home / Bhilwara / पांच मरीजों को कोरोना मुक्त कर घर भेजा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो