scriptबस का कर रहा था इंतजार, कूरियर से हवाला का 21 लाख का सोना बरामद | Gold of 21 lakhs recovered in bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

बस का कर रहा था इंतजार, कूरियर से हवाला का 21 लाख का सोना बरामद

जयपुर, दिल्ली और मुम्बई पहुंचाना था पार्सल पैकेट

भीलवाड़ाApr 03, 2019 / 07:30 pm

tej narayan

Gold of 21 lakhs recovered in bhilwara

Gold of 21 lakhs recovered in bhilwara

भीलवाड़ा।

प्रतापनगर पुलिस ने मंगलवार रात बसंत विहार के निकट टै्रवल्स बस के इंतजार में खड़े युवक से हवाला के 21 लाख रुपए के सोने के गहने बरामद किए। युवक कूरियर का काम करता है। कैरियर को गिरफ्तार कर सोना जब्त किया गया। वाणिज्य कर विभाग को इसकी जानकारी दी गई।
थानाप्रभारी रोहिताश देवंदा को मुखबिर से सूचना मिली कि बसंत विहार के निकट युवक खड़ा है और उसके पास हवाले का सोना हो सकता है। इस पर पुलिस को वहां भेजा। संदेह के आधार पर युवक को पकड़ा तो उसके बैग से 648 ग्राम सोने के आभूषण मिले, जिनकी बाजार कीमत करीब 21 लाख 12 हजार रुपए है। उसने अपना नाम डिवांचली (दौसा) निवासी थानसिंह गुर्जर बताया। उसने बताया कि राजेन्द्र मार्ग रोड स्थित रांका भवन के सांई पार्सल सर्विस से पैकेट लाया था। इसे जयपुर में किसी को देना था। इसके लिए बस पकडऩे बसंत विहार आया था। पैकेट को जयपुर से इसे दिल्ली और मुम्बई पहुंचाना था। सोने के गहनों के बारे में बिल वाउचर व परिवहन से सम्बंधित दस्तावेज नहीं मिले।

Home / Bhilwara / बस का कर रहा था इंतजार, कूरियर से हवाला का 21 लाख का सोना बरामद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो