scriptटेक्सटाइल उद्योग पर सरकार ने की राहत की बौछार, उद्यमियों ने मनाई छोटी दीवाली | Government relief on the textile industry in bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

टेक्सटाइल उद्योग पर सरकार ने की राहत की बौछार, उद्यमियों ने मनाई छोटी दीवाली

जीएसटी काउसिंल की दिल्ली में आयोजित बैठक में टेक्सटाइल सेक्टर को बड़ी राहत दी गई है

भीलवाड़ाJul 22, 2018 / 02:05 pm

tej narayan

Government relief on the textile industry in bhilwara

Government relief on the textile industry in bhilwara

भीलवाड़ा।

जीएसटी काउसिंल की दिल्ली में आयोजित बैठक में टेक्सटाइल सेक्टर को बड़ी राहत दी गई है। इसमें टेक्सटाइल क्षेत्र में इनपुट टैक्स क्रेडिट का रिफण्ड की घोषणा की है। इससे टेक्सटाइल उद्यमियों ने शुक्रवार को ही छोटी दीवाली मना ली है। हालांकि इसका लाभ 27 जुलाई से मिलेगा। जीएसटी रिटर्न भरने की प्रक्रिया को आसान किया गया है। सालाना पांच करोड़ रुपए तक टर्नओवर वाले उद्योग तिमाही रिटर्न भर सकेंगे। जीएसटीआर-04 को वापस ले लिया गया है।

मैवाड़ चैम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज के महासचिव आरके जैन ने बताया कि जीएसटी को लेकर जयपुर में गत दिनों हुई कार्यशाला में चैम्बर ने टेक्सटाइल के विविंग सेक्टर को इनपुट टैक्स क्रेडिट का रिफण्ड नहीं मिलने का मुदद उठाया था। साथ ही आईटीसी-०4 को हटाने या सरलीकरण की मांग रखी थी। इन दोनों मागों को मानते हुए जीएसटी काउसिंल ने विविंग सेक्टर को राहत देते हुए इनपुट टैक्स क्रेडिट का रिफण्ड देने की घोषणा की है। जीएसटी में आईटीसी-04 को भी समाप्त कर दिया है। जैन ने बताया कि टेक्सटाइल सेक्टर के लिए यह सबसे बड़ी मांग थी।

अब इसका लाभ 27 जुलाई को अधिसूचना जारी होने के साथ मिलेगा। इ-वे बिल में भी राहत मिलेगी। इसके लिए भी काउसिंल ने राज्य सरकार को राहत देने के संकेत दिए है। उल्लेखनीय है कि 14 जुलाई को जयपुर में आयोजित जीएसटी पर कार्यशाला में राउंड टेबल चर्चा हुई थी। इसमें टेक्सटाइल उद्योग की समस्याओं को केंद्रीय वित्त गोयल और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के सामने पेश करने के लिए चैम्बर को आमंत्रित किया था। संगठन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश मित्तल ने बताया कि आईटीसी०४ में जॉब वर्क पर छूट दी गई है।
रेलवे की परीक्षाएं 9 अगस्त से
भीलवाड़ा रेलवे बोर्ड ने सहायक लोको पायलट और तकनीशियन वर्ग के लिए प्रारंभिक लिखित परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। परीक्षाएं 9 अगस्त से प्रारंभ होगी। पूरे देश में 26 हजार 502 पद है। ग्रुप डी भर्ती के लिए फिलहाल लिखित परीक्षा की तिथि तय नहीं की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो