scriptअंजनी के लाला के जन्मदिन पर मंदिरों में लगे मेले, शोभायात्रा में उमड़ी श्रद्धा | Hanuman jayanti in bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

अंजनी के लाला के जन्मदिन पर मंदिरों में लगे मेले, शोभायात्रा में उमड़ी श्रद्धा

भजनों संग शोभायात्रा व मंदिरों में गूंज के बीच शुक्रवार को हनुमान जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया

भीलवाड़ाApr 19, 2019 / 09:30 pm

tej narayan

Hanuman jayanti in bhilwara

Hanuman jayanti in bhilwara

भीलवाड़ा।

‘जय हनुमान व जयश्रीराम के उद्घोष एवं छम-छम नाचे देखो वीर हनुमाना, घुमा दे म्हारा बालाजी, घम्मड़-घम्मड़ घोटो, रामजी मिले ना हनुमान के बिना दुनिया चले ना श्रीराम के बिना…. आदि भजनों संग शोभायात्रा व मंदिरों में गूंज के बीच शुक्रवार को हनुमान जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
मुख्य डाकघर के सामने स्थित श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर में भक्तों की भीड़ के बीच मावे का केक काटा गया, वहीं ढाई हजार किलो काजू की कतली का भोग चढ़ाया गया। बालाजी मार्केट स्थित बालाजी मंदिर में सुन्दरकांड पाठ के साथ ही श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रही। उपनगर पुर से लेकर सांगानेर तथा शहर के अन्य प्रमुख मंदिरों में भी हनुमान जयंती मनाई गई। इस दौरान भजन, गीत, छप्पनभोग व सामूहिक भोज के कार्यक्रमों के बीच स्वर्णचोला चढ़ाने के कार्यक्रम भी हुए।

कांवाखेड़ा संकटमोचन हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव की शोभयात्रा निकाली गई। इसमें राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। युवा भगवा ध्वज के साथ जय श्रीराम का उद्घोष करते शिवाजी नगर बलराम व्यायाम शाला, कांवाखेड़ा चौराहा, जगन्नाथ मन्दिर होते हुए हनुमान मंदिर पहुंचे। युवाओं ने अखाड़ा प्रदर्शन किया। श्रद्धालु डीजे पर भजनों पर नाचते गाते आगे बढ़ रहे थे। शोभयात्रा का पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया।
शोभयात्रा में हनुमान जी झांकी आकर्षण का केन्द्र थी। शोभयात्रा में राष्ट्रीय बजरंगदल के विनीत द्विवेदी, रोशन वैष्णव, विजय सोनी, राजकुमार वैष्णव, बालमुकुंद खटीक, सूरज सेन, योगेश व्यास, हिमांशु शर्मा शामिल थे। शाम को 9 बजे सुंदरकांठ पाठ किया गया। इसी प्रकार कांवाखेड़ा स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर में श्री जगन्नाथ भगवान पूजा अर्चना रथ यात्रा महोत्सव समिति के तत्वावधान में विभिन्न कार्यक्रम हुए। पंडित सीताराम ने सुन्दरकांड से अभिषेक किया। सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ हुआ।

शोभायात्रा में गूंजे बजरंगी के जयकारे

पारोली.
हनुमान जन्मोत्सव पर पारोली, रोपां और बिशनिया कस्बे में विविध आयोजन हुए। पारोली में लोगों ने प्रतिष्ठान बंद रखकर हनुमान जन्मोत्सव पर वाहन रैली एवं शोभायात्रा निकाली। बीड के बालाजी से शोभायात्रा निकाली गई।
बड़लियास. चंवरा का हनुमानजी के छप्पनभोग चढाया गया। इससे पूर्व सुबह 8.00 बजे से संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया।
बरून्दनी. चंवरा का हनुमानजी के चांदी के बागे को पहली बार प्रतिमा को धारण कराया गया। इससे पूर्व रात को भजन संध्या में लोक भजन गायक सुधीर पारीक ने भजन प्रस्तुत किए। बरुंदनी में बावड़ी के बालाजी, गाडरी मोहल्ले के बालाजी के यहां भी विशेष पूजा अर्चना की गई।
बदनोर. आंजन धाम ट्रस्ट में हनुमान जी को विशेष शृंगार, अखण्ड रामायण पाठ व सुन्दरकाण्ड यज्ञ हवन किया गया। बाद में महाआरती कर प्रसाद वितरित कर कस्बे के मुख्य मार्गों से शोभायात्रा निकाली। हनुमान जन्मोत्सव पर थाना के हनुमानजी, पंचायत के बालाजी, छाछल देव हनुमान जी के यहां रात्रि जागरण व भजन संध्या हुई।
आकोला. जोशी मोहल्ले में स्थित हनुमान मंदिर पर मुख्य कार्यक्रम हुआ। समिति सदस्य प्रत्याशी पारीक ने बताया कि सुबह अखंड रामायण पाठ हुए तथा पंडित हनुमान राजस्थला द्वारा अभिषेक किया गया। इसके बाद हनुमानजी के काजू बादाम का चोला चढ़ाया गया। बनास नदी किनारे स्थित शिव मंदिर में विशेष पूजा अर्चना हुई।
हुरड़ा. बाडिया वाले एवं खाई वाले बालाजी मंदिर पर रात को जागरण हुए। विभिन्न हनुमान मंदिरों पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। कई जगह शोभायात्रा निकाली व अखाड़ा प्रदर्शन हुए।
आगूंचा. बाग वाले हनुमान मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में शामिल झांकियां आकर्षण का केंद्र रही।
तिलस्वां. चम्पापुर के बालाजी, चांदजी की खेड़ी में कई धार्मिक कार्यक्रम हुए। तिलस्वां में तालाब के बालाजी मंदिर पर बालाजी का पंचामृत अभिषेक किया गया वही विशेष चोला चढ़ाकर महाआरती कर भोग लगाया।

गुलाबपुरा. मंशापूर्ण बालाजी शुक्ल यजुर्वेदीय रुद्राष्टध्यायी महाअभिषेक किया गया। सब्जी मंडी स्थित संकट मोचन बालाजी मंदिर में विशेष शृंगार किया गया। कुबेर कॉलोनी में हनुमानजीकी मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा कर यज्ञ हवन किया गया। हवन में 34 जोड़े बैठे।
कोटड़ी. बाडिया के बालाजी मंदिर से रैली व शोभायात्रा निकाली। इसमें आचार्य युवा संगठन, विश्व हिंदू परिषद, अग्नि अखाड़ा, बजरंग दल व कस्बावासियों ने भाग लिया।
रोपां. आमोला बालाजी से बैंडबाजों के साथ शोभायात्रा निकाली गई। इसमें फूलिया के पहलवानों ने अखाड़ा प्रदर्शन किया।
मोड़ का निंबाहेड़ा. कस्बे सहित करजालिया, ब्राह्मणों की सरेरी, कालियास, पालड़ी, आमेसर, रूपपुरा सहित कई गावों में सुबह से ही हनुमान मंदिरों में मेले जैसा माहौल रहा। मोड़ का निंबाहेड़ा में जुलूस निकाला गया।
काछोला. बजरंग व्यायामशाला के सानिध्य में शोभायात्रा निकाली। जिसमें ऊंट घोड़ों आदि ने शोभायात्रा में भाग लिया। वहीं गुरु गोविंद सिंह के नेतृत्व में काछोला खटवाड़ा बीगोद त्रिवेणी के सैकड़ों पहलवानों ने अखाड़ा प्रदर्शन किया। शोभायात्रा में श्रीराम के जयकारे गूंजते रहे।
मांडलगढ़. आंबा की बावड़ी से पंचमुखी बालाजी की शोभायात्रा निकाली गई, जो अखाड़ा प्रदर्शन के साथ बस स्टैंड जालेश्वर मंदिर पहुंची। जहां पर 8 बजे संध्या आरती के बाद वापस यथास्थान पहुंची। शोभायात्रा में विधायक गोपाल खंडेलवाल, नगर पालिका अध्यक्ष नंदिनी साहू, आयोजक मंडल के भंवरलाल सोनी, रामगोपाल ब्रह्मभट्ट, महावीर सेन मौजूद रहे।
सवाईपुर. कस्बे के बालाजी, जूना गांव बालाजी, डसानिया का खेड़ा, बालाजी, ढ़ेलाणा गांव के बालाजी सहित हनुमान महोत्सव पर बालाजी को चोला चढ़ाकर प्रसादी का भोग लगाया। पुजारी सांवरमल वैष्णव ने हनुमानजी का दुग्ध अभिषेक व गंगाजल से जलाभिषेक करवाकर चोला चढ़ाया।
भीलवाड़ा. बनेड़ा में हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर खारिया कुंड के हनुमानजी से रैली निकाली जो घाटी के हनुमानजी मंदिर पहुंची। यहां मेला भरा जिसमें डोलर, चकरी, झूले व चाट पकौड़ी का बनेड़ा वासियों ने आनंद लिया। गूंदी के हनुमानजी में सजावट की गई।
फूलिया कलां. कस्बे सहित धानेश्वर स्थित वैष्णव बैरागी श्रीहनुमान मंदिर व तस्वारिया बासा बीड़ के बालाजी मंदिर पर हनुमान जयंती मनाई। कस्बे में भगवा फोर्स की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में अखाड़ा प्रदर्शन भी किया गया।
भीलवाड़ा. बागोर के वैष्णव समाज ने शोभायात्रा निकाली । इससे पूर्व समाज के कलाकारों ने बागोर के 18 हनुमान मंदिरो में स्थापित बालाजी की मूर्तियों पर नए एव आकर्षक चोले चढाए।

रायला. मंशापूर्ण हनुमान मंदिर में 51 किला रोट का भोग लगाया गया। बैंडबाजों के साथ शोभायात्रा निकाली। इससे पूर्व भजन संध्या हुई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो