scriptभीलवाड़ा में दोनों पारियों में 19 हजार अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा, कड़ी तलाशी के बाद दिया प्रवेश | In Bhilwara, 19 thousand candidates took the exam in both the shifts, | Patrika News
भीलवाड़ा

भीलवाड़ा में दोनों पारियों में 19 हजार अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा, कड़ी तलाशी के बाद दिया प्रवेश

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से शनिवार को 43 केंद्रों पर दो पारियों में हुई समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सैकंडरी लेवल) में दोनों ही पारियों में कुल 19,029 अभ्यर्थियों (70.5 प्रतिशत) ने परीक्षा दी जबकि 27,020 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। सुबह 9 बजे शुरू हुई प्रथम पारी में 13,436 में से 9173 अभ्यर्थी (68.27 प्रतिशत) उपस्थित रहे। प्रथम पारी में अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।दोपहर 2.30 बजे शुरू हुई दूसरी पारी में 13,584 अभ्यर्थियों में से 9,856 अभ्यर्थी (72.56 प्रतिशत) उपस्थित रहे ।

भीलवाड़ाFeb 05, 2023 / 12:08 pm

Akash Mathur

भीलवाड़ा में दोनों पारियों में 19 हजार अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा, कड़ी तलाशी के बाद दिया प्रवेश

भीलवाड़ा में दोनों पारियों में 19 हजार अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा, कड़ी तलाशी के बाद दिया प्रवेश

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से शनिवार को 43 केंद्रों पर दो पारियों में हुई समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सैकंडरी लेवल) में दोनों ही पारियों में कुल 19,029 अभ्यर्थियों (70.5 प्रतिशत) ने परीक्षा दी जबकि 27,020 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। सुबह 9 बजे शुरू हुई प्रथम पारी में 13,436 में से 9173 अभ्यर्थी (68.27 प्रतिशत) उपस्थित रहे। प्रथम पारी में अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।दोपहर 2.30 बजे शुरू हुई दूसरी पारी में 13,584 अभ्यर्थियों में से 9,856 अभ्यर्थी (72.56 प्रतिशत) उपस्थित रहे । इस दौरान प्रशासन ने कड़े बंदोबस्त किए।
देरी से आए, नहीं मिला दाखिला
परीक्षा केंद्र पर देरी से पहुंचे अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया गया। परीक्षा को लेकर चयन बोर्ड ने पहले से ही सख्त दिशानिर्देश दिए थे। परीक्षा केंद्र पर कोताही नहीं बरती गई। अभ्यर्थियों को केंद्र पर परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से एक घंटा पहले तक ही प्रवेश की अनुमति थी। ठीक एक घंटा पहले परीक्षा केंद्रों के प्रवेश द्वार बंद कर दिए गए। इसके बाद किसी को केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया।
आज 27,168 अभ्यर्थी होंगे शामिल
जिले के 43 केंद्रों पर रविवार को दोनों ही पारियों में कुल 27,168 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसमें भीलवाड़ा जिले के 12,116 अभ्यर्थी हैं। इसके अलावा पाली से 1,947 चित्तौड़गढ़ से 3,259, उदयपुर से 7,021 और नागौर जिले से 2,825 अभ्यर्थी परीक्षा देने आएंगे। इसके बाद 11 फरवरी को परीक्षा होगी। तीन दिन में 6 पारियों में परीक्षा में कुल 81 356 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

Home / Bhilwara / भीलवाड़ा में दोनों पारियों में 19 हजार अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा, कड़ी तलाशी के बाद दिया प्रवेश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो