भीलवाड़ा में दोनों पारियों में 19 हजार अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा, कड़ी तलाशी के बाद दिया प्रवेश
भीलवाड़ाPublished: Feb 05, 2023 12:08:09 pm
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से शनिवार को 43 केंद्रों पर दो पारियों में हुई समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सैकंडरी लेवल) में दोनों ही पारियों में कुल 19,029 अभ्यर्थियों (70.5 प्रतिशत) ने परीक्षा दी जबकि 27,020 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। सुबह 9 बजे शुरू हुई प्रथम पारी में 13,436 में से 9173 अभ्यर्थी (68.27 प्रतिशत) उपस्थित रहे। प्रथम पारी में अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।दोपहर 2.30 बजे शुरू हुई दूसरी पारी में 13,584 अभ्यर्थियों में से 9,856 अभ्यर्थी (72.56 प्रतिशत) उपस्थित रहे ।


भीलवाड़ा में दोनों पारियों में 19 हजार अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा, कड़ी तलाशी के बाद दिया प्रवेश
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से शनिवार को 43 केंद्रों पर दो पारियों में हुई समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सैकंडरी लेवल) में दोनों ही पारियों में कुल 19,029 अभ्यर्थियों (70.5 प्रतिशत) ने परीक्षा दी जबकि 27,020 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। सुबह 9 बजे शुरू हुई प्रथम पारी में 13,436 में से 9173 अभ्यर्थी (68.27 प्रतिशत) उपस्थित रहे। प्रथम पारी में अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।दोपहर 2.30 बजे शुरू हुई दूसरी पारी में 13,584 अभ्यर्थियों में से 9,856 अभ्यर्थी (72.56 प्रतिशत) उपस्थित रहे । इस दौरान प्रशासन ने कड़े बंदोबस्त किए।