scriptहरी सेवा संस्कृत विद्यालय में मनाया स्वतंत्रता दिवस | Independence Day celebrated in Hari Seva Sanskrit Vidyalaya | Patrika News
भीलवाड़ा

हरी सेवा संस्कृत विद्यालय में मनाया स्वतंत्रता दिवस

आत्मनिर्भर भारत बनने की दिशा में विचार

भीलवाड़ाAug 15, 2020 / 09:47 pm

Suresh Jain

Independence Day celebrated in Hari Seva Sanskrit Vidyalaya in bhilwara

Independence Day celebrated in Hari Seva Sanskrit Vidyalaya in bhilwara

भीलवाड़ा।
74वां स्वतंत्रता दिवस संस्कृत शिक्षक प्रशिक्षण विद्यालय प्रांगण में समारोह पूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष हंसराम उदासी ने ध्वजारोहण करते हुए कोरोना काल में दो गज की दूरी व संयम रखते हुए कार्य करे। उन्होंने आज की परिस्थितियों में हमारे देश के अलगाववाद एवं आतंकवाद से निबटने में सक्षम होने पर भी खुशी जाहिर की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुलाबचंद मीरचंदानी ने हरिवंश राय बच्चन एवं मैथिलीशरण गुप्त की कविता के माध्यम से कार्यशील बने रहने का विश्वास दिलाया। संस्था के सचिव ईश्वरलाल आसनानी ने देश के सुदृढ़ीकरण और आत्मनिर्भर भारत बनने की दिशा में विचार व्यक्त किए। प्राचार्य कैलाश चंद्र तिवारी ने नई शिक्षा नीति में संस्कार एवं संस्कृति के समावेश को सकारात्मक कदम बताया। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त प्रांगण में भारत माता की आरती भी की गई। संस्था के उपाध्यक्ष संत मयाराम ने शहीदों के योगदान पर प्रकाश डाला। संचालन पुस्तकालय अध्यक्ष मोहनलाल शर्मा ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ एवं ट्रस्टी पदाधिकारी सचिव हेमंत वच्छानी, कोषाध्यक्ष अंबालाल नानकानी, पुरुषोत्तम परियानी, हीरालाल गुरनानी, गोपाल नानकानी, देवीदास गेहानी, नारायण, लक्ष्मी खटवानी आदि उपस्थित थे।

Home / Bhilwara / हरी सेवा संस्कृत विद्यालय में मनाया स्वतंत्रता दिवस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो