scriptएमसीएच व रायला पीएचसी का निरीक्षण | Inspection of MCH and Rayala CHC in bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

एमसीएच व रायला पीएचसी का निरीक्षण

अस्पताल में साफ-सफाई रख रख संक्रमण मुक्त माहौल तैयार करें

भीलवाड़ाFeb 26, 2020 / 10:52 am

Suresh Jain

Inspection of MCH and Rayala CHC in bhilwara

Inspection of MCH and Rayala CHC in bhilwara

भीलवाड़ा।
Medical and Health Department चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के निदेशक (आरसीएच) डॉ. राधेश्याम छिपी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुस्ताक खान ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रायला व भीलवाड़ा एमसीएस पहुंचकर लैबर रूम, एनबीएसयू, मदर मिल्क व एमसीएच विंग में मातृ व शिशु स्वास्थ्य सेन्टर का अवलोकन किया। यहां की साफ सफाई व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए। इस दौरान पीएमओ डॉ. अरूण गौड भी साथ थे।
Medical and Health Department छिपी ने जिला चिकित्सालय में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के लिए प्रदान की जा रही सेवाओं की गुणवत्ता की जांच की। आसमां प्रोजेक्ट व मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा व जांच योजना की जमीनी हकीकत को जाना। लेबर रूम में साफ.-सफाई रखने के साथ-साथ प्रसूता और उसके परिजनों के साथ विनम्र व्यवहार रखकर अस्पताल में आने वाले रोगियों व गर्भवती महिलाओं को चिकित्सा सेवाओं का लाभ देने के निर्देश दिए। छिपी ने चिकित्सा अधिकारियों की बैठक लेकर कहा कि सरकार की ओर से निरोगी राजस्थान अभियान का संचालन किया जा रहा है। इसका लाभ हर मरीज को मिले। बायो मेडिकल वेस्ट का उचित निस्तारण के भी निर्देश दिए। बाद में डिलेवरी वार्ड में प्रसूताओं से बातचीत कर जननी सुरक्षा योजना के लाभ व स्तनपान के संबंध में जानकारी ली।

Home / Bhilwara / एमसीएच व रायला पीएचसी का निरीक्षण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो