scriptनिजीकरण के विरोध में बीमा कर्मचारियों ने की हड़ताल | Insurance workers strike against privatization in bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

निजीकरण के विरोध में बीमा कर्मचारियों ने की हड़ताल

सूचना केन्द्र पर किया प्रदर्शन

भीलवाड़ाAug 05, 2021 / 08:01 am

Suresh Jain

निजीकरण के विरोध में बीमा कर्मचारियों ने की हड़ताल

निजीकरण के विरोध में बीमा कर्मचारियों ने की हड़ताल

भीलवाड़ा।
भारतीय साधारण बीमा निगम की चारों बीमा कंपनियों ओरिएंटल, नेशनल, यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस और न्यू इण्डिया एश्योरेंस के सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने बुधवार को एक दिवसीय हड़ताल की। केंद्र सरकार की निजीकरण एवं कर्मचारी विरोधी दमनकारी नीतियों के खिलाफ यह देश व्यापी आंदोलन है। चारों कंपनियां बंद रहीं। उनमें कोई कामकाज नहीं हुआ। अधिकारियों व कर्मचारियों ने सूचना केन्द्र के बाहर नेशनल इंश्योरेंस कंपनी के मण्डलीय
कार्यालय पर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन भी किया। साधारण बीमा निगम कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा (जेटीएफयू-जीआईसी) की भीलवाड़ा यूनिट के तत्वावधान में विरोध जताया। सचिव गिरधारी लाल बलाई ने बताया कि सरकार की ओर से साधारण बीमा निगम का निजीकरण किया जा रहा है वह देश हित में नहीं है। सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में लोकसभा में पारित जीआईबीएनए एक्ट (अमेंडमेंट बिल) 2021 निजीकरण बिल को वापस लेने तथा अगस्त 2017 से लम्बित वेतनमान समझौता तुरंत लागू करके कर्मचारियों को बकाया भुगतान कर शीघ्र राहत प्रदान करने की मांग की गई। विरोध प्रदर्शन में मान सिंह चौहान, हरिकिशन सिंधी, अशोक
चौहान, गोपाल लाल परेवा, कैलाश सूत्रकार, रमेश चन्द्र खटीक, हेमन्त गोलेचा, कैलाश चौहान, शिव सिंह मीणा, केएम डागा, ललित चौधरी, नाथूलाल कोली, मोहन कोली, सुनिल लोढ़ा, गोपाल सिंह, रणजीत कोली, मनोहर, सुभाष, शोभा मेहता, नरेन्द्र अग्रवाल, जवाहर लाल, ज्ञानमल खटीक, खेमराज नकवाल आदि शामिल रहे।

Home / Bhilwara / निजीकरण के विरोध में बीमा कर्मचारियों ने की हड़ताल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो