scriptअब मोबाइल पर लैंडलाइन की ट्रिन—ट्रिन | Landline phones will be diverted on mobile | Patrika News
भीलवाड़ा

अब मोबाइल पर लैंडलाइन की ट्रिन—ट्रिन

लैंडलाइन के उपभोक्ता चाहे तो बिना इस फोन को रखे अपने मोबाइल पर ट्रिन-ट्रिन बजवा सकते हैं

भीलवाड़ाJan 25, 2018 / 01:41 pm

tej narayan

Bhilwara, bhilwara news, Landline phones will be diverted on mobile, Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

लैंडलाइन के उपभोक्ता चाहे तो बिना इस फोन को रखे अपने मोबाइल पर ट्रिन-ट्रिन बजवा सकते हैं

भीलवाड़ा।
बीएसएनएल ने उपभोक्ताओं को बड़ा तोहफा दिया है। अब लैंडलाइन के उपभोक्ता चाहे तो बिना इस फोन को रखे अपने मोबाइल पर ट्रिन-ट्रिन बजवा सकते हैं। उपभोक्ता को जेब ढीली करनी पड़ेगी। बीएसएनएल ने ग्राहकों को जोड़े रखने के लिए योजना शुरू की।
READ: फिल्म पद्मावत के विरोध में प्रदर्शन, भीलवाड़ा—पाली मार्ग पर लगाया जाम

उपभोक्ता चाहे तो निवास या कार्यालय का बीएसएनएल का फोन कटवा सकता है। कनेक्शन कटवाने के तीन माह बाद उस नंबर को अलग से नाममात्र शुल्क दे पंजीयन कराना होगा। इसके बाद लैंडलाइन के फोन पर आए सभी कॉल मोबाइल पर आएंगे।
READ: बाइक सवारों ने निकाली डम्पर की हवा, हाइवे पर एक घण्टे लगा जाम


नहीं पड़ेगी तार की जरूरत
बीएसएनएल ने आमजन को लैंडलाइन से जोडऩे के लिए नया असीम प्लान योजना शुरू किया। उपभोक्ता पुराने लैंडलाइन नम्बर या नए नम्बर को पसंद कर उसे अपने मोबाइल पर चला सकते है। बीएसएनएल द्वारा लैंडलाइन नंबरों पर के सभी कॉल उपभोक्ता के मोबाइल नंबरों पर डायवर्ट की जाएगी। इसके लिए उपभोक्ता को न तो लैंडलाइन फोन की जरूरत पड़ेगी और न ही बीएसएनएल कम्पनी को खंभे से तार खींचने की।

घर पर हो या ना हो, अब चिंता की बात नहीं
आमतौर पर कई बार परिवार किसी न किसी काम से बाहर जाते है। ऐसे में कभी-कभी दुकान, व्यापार क्षेत्र या परिवार के आए जरूरी फोन जो लैंडलाइन पर आते है, छूट जाते है। इससे जरूरी संदेश नहीं मिल पाता है। इससे उपभोक्ता भी परेशान होता है। इससे इस योजना का लाभ लेने के बाद उपभोक्ता को लाभ होगा।
इसलिए योजना
इससे लोगों का अपने पुराने नम्बरों से पुन: जुड़ाव हो सकेगा। इसके लिए दो प्लान जारी किए। इसमें जिन उपभोक्ताओं के पास बीएसएनएल मोबाइल है। उन्हें मात्र 99 रुपए वार्षिक शुल्क खर्च करना होगा। वहीं अन्य नेटवर्क मोबाइल धारकों को 199 रुपए वार्षिक शुल्क खर्च करने पड़ेंगे। इसके बाद उपभोक्ता के मोबाइल पर भी लैंडलाइन की ट्रिन-ट्रिन बजेगी।

लैंडलाइन के फोन की घंटी उपभोक्ता अपने मोबाइल पर भी नाममात्र का शुल्क देकर पा सकता है। इससे उसकी गैर मौजूदगी में घर व कार्यालय के बेसिक फोन पर आने वाले कॉल मोबाइल पर डायवर्ड हो जाएंगे और उपभोक्ता को राहत मिलेगी।
आरके मालपानी, महाप्रबंधक, बीएसएनएल भीलवाड़ा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो