scriptमानसिक रोग आउट डोर में दवा वितरण केंद्र का शुभारम्भ | Launch of drug delivery center in mental disease outdoor in bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

मानसिक रोग आउट डोर में दवा वितरण केंद्र का शुभारम्भ

400 से अधिक रोगियों को आउटडोर में ही मिल सकेगी दवाईया

भीलवाड़ाOct 20, 2019 / 07:50 pm

Suresh Jain

Launch of drug delivery center in mental disease outdoor in bhilwara

Launch of drug delivery center in mental disease outdoor in bhilwara

भीलवाड़ा।
Mahatma Gandhi Hospital महात्मा गांधी चिकित्सालय में स्थित दवा वितरण केन्द्रों पर मरीजो के अत्यधिक भार को देखते हुए मानसिक रोग व स्किन रोग आउट डोर में एक और नया दवा वितरण केंद्र खोला गया। इस दवा वितरण केन्द्र 7 का उद्घाटन प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण गौड़ तथा डॉ रजनी गौड़ ने फीता काट कर किया।
Mahatma Gandhi Hospital इस दौरान डॉ. ओपी शर्मा, डॉ. जय राज, नर्सिग कर्मी लक्की ब्यावट, लीला शर्मा, रामजस चौधरी, नन्द गोपाल शर्मा, सुनील व्यास एवं फार्मासिस्ट नीरज व्यास, अंकित काबरा, भारत कीर व अन्य चिकित्सा कर्मी व डॉक्टर उपस्थित थे। डा. गौड़ ने बताया कि इस दवा केन्द्र के खुलने से ईएनटी, स्कीन, डेंटल व मानसिक रोग के रोजाना आने वाले 400 से अधिक मरीजो को आउटडोर में ही दवाईया मिल सकेगी। महात्मा गांधी चिकित्सालय आउटडोर में वर्तमान में स्थित दवा वितरण केन्द्रों पर रोगी को जल्द दवा मिल सकेगी तथा रोगी भार कम होगा।

Home / Bhilwara / मानसिक रोग आउट डोर में दवा वितरण केंद्र का शुभारम्भ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो